रीवा/ सिरमौर - नगर परिषद सिरमौर मे सरकार द्वारा करोड़ों का वजट पेयजल योजनाओं मे नलकूप खनन एवं मरम्मत के नाम पर कागजो मे खर्च किए जाने के वाद भी नगर परिषद सिरमौर के 15 वार्डो मे नलकूप जगह जगह खराब व कचरे से पटे पड़े है ॥ जिस सवध मे स्थानीय लोगों के द्वारा नगर परिषद सिरमौर की अध्यक्षा व प्रभारी सीएमओ पर उदासीनता व कमीशन खोरी के आरोप लगाते हुए सिरमौर के विकास मे अध्यक्ष को ग्रहण वताया है ॥ सिरमौर मे गर्मी के पूर्व ही जल संकट आने को लेकर लोगों ने वार्डो मे खराब पड़े नलकूपो सुधार के लिए कहा गया पर आज तक विगडे नलकूपो को नहीं सुधरवाया गया ॥ तत्सवध मे वार्ड 10 के पार्षद भूषण कोल वार्ड 13 के पार्षद लल्लू लोध वार्ड 9 पार्षद अनूपावती सेन वार्ड 14 पार्षद राजेश सेन, वार्ड 15 राजकुमार शुक्ला ,वार्ड क्र 12 पार्षद संगीता लोध ने वार्डो मे जलसंकट के वाद भी व्यवस्था ना करने का आरोप भाजपा की सत्ता सीन अध्यक्षा शांती चौरसिया व प्रभारी सीएमओ राजेश्वर सिंह पर लगाया है ॥