enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश घमापुर शाला में छात्रों को दी गई तम्बाकू खाने के दुष्प्रभावों की जानकारी

घमापुर शाला में छात्रों को दी गई तम्बाकू खाने के दुष्प्रभावों की जानकारी

जबलपुर - कलेक्टर शिवनारायण रूपला ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घमापुर में कल आयोजित एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों को तम्बाकू का किसी भी रूप में सेवन न करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर श्री रूपला ने तम्बाकू और गुटखा खाने तथा धूम्रपान से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी और छात्रों से कहा कि वे अपने सहपाठियों, मित्रों एवं परिवार के सदस्यों को भी इनका सेवन न करने से और यदि कोई इसका सेवन कर रहा है तो उसे छोड़ने को कहें।
स्कूलों को तम्बाकू मुक्त करने के लिए जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कैंसर सर्जन डॉ. प्रशांत जैन, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुरली अग्रवाल, जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. संदीप भगत, डॉ. मालती भगत, सहायक संचालक शिक्षा घनश्याम सोनी, कार्यक्रम समन्वय श्री उपेन्द्र यादव मौजूद थे।
कलेक्टर ने कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों को सहज लहजे और सरल शब्दों में बताया कि विद्यार्थी जीवन में ही बच्चे नई चीजों की तरफ आकर्षित होते हैं। यह वह उम्र होती है जब उन्हें अच्छे-बुरे का ज्यादा ज्ञान नहीं होता। श्री रूपला ने कहा कि तम्बाकू का किसी भी रूप में सेवन कैंसर जैसी ऐसी घातक एवं जानलेवा बीमारियों का कारण बनता है जिनका या तो ईलाज नहीं होता है अथवा होता भी है तो इतना मंहगा की एक सामान्य परिवार उसे वहन नहीं कर सकता। कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि वे तय कर लें कि तम्बाकू का किसी भी रूप में सेवन नहीं करेंगे और जो कर रहे हैं वो आज से ही इसे छोड़ने का संकल्प लें।
कार्यक्रम में कैंसर सर्जन डॉ. प्रशांत जैन ने तम्बाकू के सेवन से मानव शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि माता-पिता द्वारा कठिन परिश्रम से अर्जित किये गये धन का तम्बाकू और गुटका खाकर अपव्यय न करें। डॉ. जैन ने कहा कि तम्बाकू का सेवन ऐसा नशा है जो आसानी से नहीं छूटता। ये ऐसी कई बीमारियों का कारण बन जाता है जो जानलेवा होती है। बेहतर यही है कि इससे न केवल खुद दूर रहें बल्कि अपने मित्रों और सहपाठियों को भी इससे दूर रहने के लिए कहें।
कार्यक्रम में डॉ. संदीप भगत और डॉ. मालती भगत ने भी तम्बाकू के सेवन के दुष्परिणामों की जानकारी दी। डॉ. मालती भगत ने बताया कि पुरूषों के साथ-साथ महिलायें भी तम्बाकू की लत का शिकार होने लगी हैं। उन्होंने बताया कि पहले जहां पांच पुरूषों के पीछे एक महिला तम्बाकू का सेवन करती थी अब यह अनुपात बराबर का हो गया है। यही कारण है कि अब नवजात बच्चे भी कैंसर जैसे रोगों का शिकार होने लगे हैं।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को तम्बाकू के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर बनी फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने बच्चों से तम्बाकू के सेवन से होने वाले खतरों पर प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम का संचालन उपेन्द्र यादव ने किया। इस मौके पर शाला प्राचार्य सहित शाला के सभी शिक्षक मौजूद भी थे।

Share:

Leave a Comment