भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। इसके तहत दसवीं की परीक्षा एक मार्च से व 12वीं की परीक्षा दो मार्च से शुरू होंगी। परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक रहेगा। परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को पर्याप्त समय भी दिया गया है। दसवीं की परीक्षा 27 मार्च को और 12वीं की परीक्षा दो अप्रैल को समाप्त होगी। बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं के प्रायोगिक परीक्षा नियमित छात्रों के लिए 12 से 26 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। वहीं स्वाध्यायी छात्रों के लिए 7 मार्च से 31 मार्च तक प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सभी परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से आधा घंटे पूर्व 8.30 बजे परीक्षा केंद्र में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले आने वाले विद्यार्थियों को ही परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले उत्तर पुस्तिका वितरित कर दी जाएंगी। वहीं 5 मिनट पहले प्रश्न पत्र भी देना शुरू कर दिया जाएगा। इस बार माशिमं की बोर्ड परीक्षाओं में करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे है। पहला पेपर सामान्य भाषा का दसवीं का पहला पेपर एक मार्च को सामान्य भाषा का रहेगा। इसके बाद 5 मार्च को गणित का पेपर होगा। इस तरह से गणित की तैयारी के लिए छात्रों को काफी समय दिया गया है। 8 मार्च को सामाजिक विज्ञान और 12 मार्च को विज्ञान का पेपर होगा। वहीं 16 मार्च को द्वितीय भाषा अंग्रेजी का पर्चा आयोजित किया जाएगा। 19 मार्च को हिंदी और फिर 27 मार्च को पेपर खत्म होंगे। 12वीं का विशिष्ट भाषा हिंदी का पहला पेपर हायर सेकंडरी में विशिष्ट भाषा हिंदी का पहला पेपर दो मार्च को होगा। इसमें भी विभिन्न् प्रश्नपत्रों के बीच तैयारी के लिए पर्याप्त गेप दिया गया है। 2 अप्रैल को यह परीक्षाएं समाप्त होगी। दिव्यांग परीक्षार्थियों का भी टाइम टेबल घोषित मंडल ने दसवीं और 12वीं में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों का भी टाइम टेबल घोषित कर दिया है। इसके तहत 10वीं की दृष्टीहीन, मूक-बधिर विद्यार्थियों की परीक्षा एक मार्च से 26 मार्च तक चलेगी। वहीं हायर सेकंडरी की परीक्षा 2 मार्च से 12 अप्रैल तक संचालित होगी। सीबीएसई पैटर्न पर आएगा प्रश्न पत्र बता दें कि मंडल ने इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। परीक्षा में सिलेबस से लेकर परीक्षा के नंबर तक सीबीएसई पैटर्न के अनुसार होंगे। दसवी-1-वीं में चलने वाले एनसीईआरटी के विषयों के पेपर 80 अंकों के होंगे। विद्यार्थी को 20 फीसदी अंक प्रायोगिक परीक्षा व प्रोजेक्ट के मिलेंगे। मंडल ने इसके लिए पेपर तैयार करवाना भी शुरू कर दिया है।