enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मंत्रालय व मंत्री बंगलों में जारी है दस्तावेज फाड़े-जलाए जाने का सिलसिला .....

मंत्रालय व मंत्री बंगलों में जारी है दस्तावेज फाड़े-जलाए जाने का सिलसिला .....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- भाजपा सरकार की विदाई के साथ ही मंत्रालय और मंत्री बंगलों में दस्तावेज नष्ट होने लगे हैं। फोन टेपिंग से जुड़ी फाइलों को बड़ी मात्रा में नष्ट किया गया तो निवृत्तमान मंत्री जयंत मलैया और संजय पाठक के सरकारी आवास में भी दस्तावेज फाड़े व जलाए गए। मुख्यमंत्री सचिवालय से बुधवार को बोरों में भरकर दस्तावेज बाहर ले जाते हुए कर्मचारी देखे गए तो कुछ कक्षों में ही दस्तावेज फाड़कर नष्ट कर दिए।

सूत्रों के मुताबिक सत्ता परिवर्तन के साथ ही दस्तावेजों को फाड़ने या जलाने की कार्रवाई होती है। इसमें गोपनीय दस्तावेज के साथ अनुपयोगी फाइलें भी होती हैं। सामान्यत: सरकारी दस्तावेज नष्ट करने के पहले उसे सूचीबद्ध किया जाता है, लेकिन इस वक्त जो कार्रवाई हो रही है, उसकी भनक किसी को नहीं लगने दी जा रही है।

बताया जा रहा है कि गृह विभाग ने भी पुलिस मुख्यालय द्वारा फोन टेपिंग की जो अनुमतियां दी गई थीं, उनसे जुड़ी फाइलों को नष्ट किया गया है। हालांकि यह एक सामान्य प्रक्रिया बताई जा रही है। गोपनीयता से जुड़ा मामला होने की वजह से इसमें बेहद सतर्कता बरती जाती है।

वहीं, निवृत्तमान मंत्री जयंत मलैया के सरकारी आवास में कुछ दस्तावेज फाड़े और जलाए गए। मीडिया के कैमरे में जब यह बात कैद हो गई तो कर्मचारियों ने दलील दी कि गैरजरूरी दस्तावेज थे, उन्हें नष्ट किया है। इसी तरह मंत्री संजय पाठक के निवास पर भी कागज जलाए गए।

Share:

Leave a Comment