enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश माई के लाल शिवराज ने मांगी जनता से माफी.....

माई के लाल शिवराज ने मांगी जनता से माफी.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश में 109 सीटो तक सीमित भाजपा के शिवराज ने आज अपना इस्तीफा देने के बाद प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता से अपने कार्यकाल में हुई गलतियों के लिए मीडिया के समक्ष क्षमा मांगी|

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ मीडिया से रूबरू होते हुए शिवराज सिंह ने खा की मैंने सदैव प्रदेश की जनता का हित सोच कर काम किया है प्रदेश में स्पष्ट बहुमत न मिलने के कारन हम सरकार नही बना रहे है, ये लोकतंत्र है यहाँ जनता अपने मुखिया का फैसला करती है| शिवराज सिंह ने अपने वकतव्य में आगे कहाँ की मेरे 15 पंद्रह साल के कार्यकाल में अगर किसी को मेरे कार्यो या वचनों से कष्ट पहुंचा हो तो मई क्षमा प्रार्थी हूँ, अपने वक्तव्य के दौरान शिवराज थोड़े भावुक हो गए|

गौर तलब है की प्रदेश में भाजपा के नुकशान के लिए कही न कही शिवराज का माई के लाल का भाषण भी जिम्मेदार है, मतगणना के पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने रविवार को मंदसौर में कहा था कि अगर भाजपा बहुमत से दूर रहती है तो इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की होगी,उनके ‘माई के लाल’ वाले बयान से भाजपा की 10-15 सीटें कम हो सकती हैं। उनके बयान से सवर्ण समाज के साथ ही कर्मचारियों की भावनाओं को ठेस पहुंची थी।

Share:

Leave a Comment