भोपाल(ईन्यूज एमपी)-11 दिसम्बर को आये चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौप दिया है,शिवराज सिंह चौहन ने कहा की जनता के फैसले के समक्ष मै अपना सर झुकाता हूं। प्रदेश में सरकार बनाने की तस्वीर साफ होते दिख रही है. मायावती के कांग्रेस को समर्थन के ऐलान के बाद अब राज्यपाल ने कांग्रेस को दोपहर 12 बजे राजभवन बुलाया है। बतादे की मंगलवार को हुई मतगणना के बाद मप्र मे काग्रेस सरकार बनाने के काफी नजदीक है वही बसपा के समर्थन के बाद प्रदेश मे काग्रेस की सरकार बनना तय है।राज्यपाल आनंदीबेन ने शिवराज के इस्तीफे के बाद काग्रेस को सरकार बनाने का निमंत्रण दे दिया है,अब देखना होगा की प्रदेश मे अगले मुख्यमंत्री का चेहरा किसका होगा।