enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सहकारी बैंक के सुपरवाइजर के घर EOW का छापा,आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का है आरोप....

सहकारी बैंक के सुपरवाइजर के घर EOW का छापा,आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का है आरोप....

सिंगरौली(ईन्यूज एमपी)- जिला सहकारी बैंक के सुपरवाइजर गंगा साहू के घर बुधवार सुबह ईओडब्ल्यू (Economic offences wing) की टीम ने छापामार कार्रवाई की। 60 सदस्यों की टीम ने साहू के बैढन स्थित आवास और पैतृक आवास जरहा गांव में भी कार्रवाई की। शुरुआती जांच में सुरवाइजर के पास करीब एक करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है।

अभी उनके ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। ईओडब्ल्यू को साहू के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। इन शिकायत पर टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जांच पूरी होने के बाद खुलासा हो पाएगा कि सहकारी बैंक के सुपरवाइजर गंगा साहू के पास कितनी आय से अधिक संपत्ति है।

Share:

Leave a Comment