रायपुर(ईन्यूज एमपी)- जिला पुलिस बल के कर्मचारियों को नए साल में आशियाने की सौगात मिलेगी। अमलीडीह में आठ सौ परिवार लाभान्वित होंगे और पुलिस लाइन में 50 से ज्यादा क्वार्टर आवंटित किए जाएंगे। पुलिस आवास योजना के तहत जिले में दो साल पहले दो हजार मकान बनाने की कार्य योजना पुलिस मुख्यालय ने बनाई थी। इसके तहत अमलीडीह में टू बीएचके फ्लैट बनाए जा रहे हैं। तीन मंजिले कांप्लेक्स में ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग की सुविधा होगी। पुलिस लाइन में भी तीन मंजिला भवन बन रहा है। दिसंबर तक फिनिशिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद लॉटरी पद्धित से आवंटन किया जाएगा। वहीं मौदहापारा में जीआरपी के लिए छह मंजिला कॉम्प्लेक्स का निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। यहां लगभग 48 क्वार्टर बनाए जाएंगे। प्रदेश भर में पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की तरफ से 10 हजार मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। एसएसपी अमरेश मिश्रा के मुताबिक अमलीडीह में पुलिस स्टाफ को 2019 में मकान आवंटित किए जाएंगे। ट्रैफिक कॉलोनी के 40 क्वार्टर फाइलों में कैद पुरानी ट्रैफिक कॉलोनी में कंडम मकानों को ढहाया गया। यहां लगभग 17 हजार वर्गफीट जमीन पर पार्किंग के साथ छह मंजिला भवन बनाने की योजना है, जिसमें 40 क्वार्टर होंगे। लेकिन इस कॉम्प्लेक्स को बनाने की कार्य योजना फिलहाल फाइलों में अटक गई है। काम शुरू नहीं हो सका है। 19 हजार वर्गफीट में 6 ब्लॉक मौदहापारा में 19 हजार वर्गफीट जमीन पर छह मंजिला भवन बनाया जा रहा है। यहां छह ब्लॉक होंगे। ग्राउंड में पार्किंग की सुविधा होगी। टेंडर जारी करने के बाद से निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे पुलिस के अलावा जिला बल के लिए भी फ्लैट आरक्षित किए जाएंगे। 550 करोड़ के निर्माण कार्य प्रस्तावित पुलिस मुख्यालय के द्वारा राज्य में 550 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। 27 जिलों में 350 जगहों पर निर्माण कार्य जारी है। थाना भवन, प्रशासकीय भवन के साथ आवासीय भवन की कार्य योजना बनाई गई है। इसी के तहत जिलों में निर्माण कार्य किया जा रहा है।