enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश चकरघिन्नी बनी पुलिस......

चकरघिन्नी बनी पुलिस......

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मिसरोद इलाके में अपनी ससुराल गए एक युवक को कुछ लोगों ने कार से अगवा कर लिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस कई घंटों तक उसकी तलाश करने में चकरघिन्नी बन गई। पुलिस को जब वह मिला तो पूछताछ में कहानी ही पलट गई। दरअसल, उसे अगवा नहीं किया गया था, बल्कि वह खुद अपनी मर्जी से कार में बैठकर गया था।

मिसरोद थाने के अनुसार बिलखिरिया खुर्द मिसरोद निवासी ओमप्रकाश जाटव शनिवार को शाम सात बजे थाने आया था। उसने अपने जीजा सोनू जाटर निवासी कुरावर, राजगढ़ को किसी कार सवार द्वारा गुराडीघाट से अगवा कर लिया गया है। इस पर पुलिस ने नाकों को अलर्ट किया और घेराबंदी कर युवक की तलाश शुरू कर दी। सोनू जाटव की लोकेशन कुरावर में मिली और पुलिस वहां पहुंची और रविवार शाम को उसे भोपाल ले आई। सोनू ने बताया कि वह अपने दोस्त गोलू की कार से उसे पैसा देने घर गया था। कार में गोलू के साथ दो अन्य युवक भी थे। उसका अपहरण नहीं हुआ है।

कर्ज ले रखा था

पुलिस की जांच में पता चला कि सोनू ने गोलू से एक लाख का कर्जा ले रखा है। शनिवार शाम को गोलू अपने साथियों के साथ भोपाल आया था। यहां रकम को लेकर बातचीत हुई तो सोनू ने कहा कि गांव चलकर पैसा दे देगा। इसके बाद उसी कार से वह कुरावर चला गया था। जाते समय सोनू को उसके साले ने देख लिया था। उसे लगा कि सोनू का अपहरण हो गया है।

Share:

Leave a Comment