enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय को जारी हुआ नोटिस.......

भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय को जारी हुआ नोटिस.......

भोपाल(ईन्यूज एमपी)-बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के खाते से आयकर विभाग द्वारा 12 करोड़ टैक्स ट्रांसफर कराने का मामला शांत हुआ भी नहीं था कि अब आयकर विभाग ने वर्ष 2011-12 की आय को लेकर बीयू को 17 करोड़ के टैक्स जमा करने को लेकर नोटिस दे दिया है।

-इस मामले को लेकर बीयू में शनिवार को बैठकों का दौर चलता रहा। हालांकि विवि के अधिकारियों ने इसकी पुष्टी नहीं की है। विवि के खाते से आयकर विभाग द्वारा 12 करोड़ रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करने के बाद अब 17 करोड़ रुपए बकाया इनकम टैक्स भरने के लिए नोटिस दिया है। अभी नो प्राफिट, नो लॉस के प्रमाण पत्र से 12 करोड़ वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी, जो अब धूमिल होती नजर आ रही है।

-कुलपति प्रो. आरजे राव द्वारा नोटिस मिलने के बाद शनिवार को सभी डिप्टी रजिस्ट्रारों की बैठक लेकर दिन भर दस्तावेज खंगाले गए। ज्ञात हो कि आयकर विभाग द्वारा गत दिनों बीयू से वर्ष 2013-14 के बकाया इनकम टैक्स की राशि 12 करोड़ रुपए बीयू के खाते से अपने खाते में ट्रांसफर करा ली थी। बीयू द्वारा नो प्राफिट, नो लॉस वाली संस्था बताने के बाद जब आयकर विभाग ने इसका प्रमाण पत्र मांगा तो अधिकारी नहीं दे पाए। अभी उस राशि को वापस लाने की उधेड़बुन चल ही रही थी कि आयकर विभाग ने शनिवार को एक और नोटिस भेजकर वर्ष 2011-12 के बकाया इनकम टैक्स के 17 करोड़ भरने को कहा है।

कार्यवाहक वित्त नियंत्रक से चल रहा काम

बीयू में इतना सब होने के बाद भी शासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है। अभी तक एक वित्तीय नियंत्रक की नियुक्ति नहीं की जा सकी है। बीयू द्वारा कार्यवाहक वित्त नियंत्रक के भरोसे दो साल से काम चलाया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment