ग्वालियर(ईन्यूज एमपी)- जन्मदिन मनाने के लिए ग्वालियर से अजमेर जा रहा शहर का एक परिवार भीषण हादसे का शिकार हो गया। शनिवार देर रात राजस्थान के दौसा में हुई स्कॉर्पियो और ट्रक की भिड़ंत में नारवे परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। दो गंभीर घायलों को इलाज के लिए जयपुर में भर्ती कराया गया और दो को मामूली चोट होने पर ग्वालियर लाया गया है। रविवार को मुरार (ग्वालियर) के मुक्तिधाम में सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी मुताबिक उपनगर मुरार के इन्द्रमणि नगर के पास मरघट रोड निवासी राहुल उर्फ रिंकू नारवे (26) व्यवसायी है। उसकी घर के पास ही शीला हाउस के नाम से एल्यूमीनियम व ग्लास की दुकान है। रविवार 2 दिसंबर को राहुल का जन्मदिन था। हर बार की तरह इस बार भी वह अजमेर शरीफ में अपना जन्मदिन मनाना चाहता था। शनिवार रात 8 बजे वह किराए की स्कॉर्पियो लेकर पत्नी रंजना (25), बेटे परम (6), छोटू (5), मां मधु नार्वे (48), मौसा महेश कुमार (45), मौसी रमा (40) अपने कर्मचारी रोशन कुमार (25) को साथ लेकर निकला। रात करीब डेढ़ बजे राजस्थान के भरतपुर जिले से निकलकर दौसा जिले के बीच पहुंचे थे। तभी कार चालक की झपकी लगी और कार सामने सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में व्यवसायी राहुल उर्फ रिंकू, बेटे परम, मां मधु, मौसा महेश, साथी रोशनलाल की मौके पर ही मौत हो गई। रंजना, छोटू, रमा व कार चालक मनोज पाल घायल है। जिनमें रमा और कार चालक की हालत बेहद नाजुक है। चालक को झपकी आने से हुआ हादसा घटना के बारे में दौसा जिले की पुलिस ने आशंका जताई है कि हादसे के समय कार के चालक की झपकी लग गई होगी। इस कारण आगे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया। जब तक ट्रक नजर आया काफी देर हो चुकी थी। चालक ने अपनी तरफ बचाने का प्रयास किया, लेकिन पूरी गाड़ी ट्रक में जा घुसी।