(ईन्यूज़ एमपी) सागर - सागर जिले के खुरई के evm के मामले में कमिश्नर ने नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है । विधानसभा खुरई की रिजर्व में रखी गयी वोटिंग मषीनों को वापिस स्ट्रांग रूम में 48 घण्टे बाद रखा गया था ।इस मामले को लेकर कांग्रेस ने मुदा बनाया था । इस मामले में स्ट्रांग रूम में भेजे जाने में सहायक रिटर्निंग आॅफीसर राजेष मेहरा नायब तहसीलदार खुरई के द्वारा लापरवाही करते हुए विलंब से 30 नवम्बर 2018 को भेजा गया है। इस प्रकार राजेष मेहरा नायब तहसीलदार द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही करने पर कमिष्नर मनोहर दुबे ने निलंबित किया।