enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बड़ी खबर : पुलिस ने दिखाया अपना दमखम तो दर्ज हो गई सांसद पर FIR, पंगा लेना पड़ गया महंगा

बड़ी खबर : पुलिस ने दिखाया अपना दमखम तो दर्ज हो गई सांसद पर FIR, पंगा लेना पड़ गया महंगा

उज्जैन(ईन्यूज़ एमपी) - सांसद चिंतामणि मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने का बड़ा मामला सामने आया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अल्प प्रवास पर शहर आए थे, सीएम के महाकाल दर्शन जाने के दौरान वीवीआइपी प्रवेश गेट भाजपा नेताओं को पुलिस द्वारा रोके जाने पर सांसद ने अपना आपा खो दिया था। बैरिकेट धकियाते हुए उन्होंने पुलिस जवानों को भद्दी गालियां दी थीं और सभी को अंदर ले गए थे। पुलिस जवान भी सांसद पद का सम्मान करते हुए चुप खड़े रहे। आचार संहिता के दौरान सांसद की इस हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें वे तीन से चार बार पुलिसवालों को गाली देते दिख रहे हैं। सांसद मालवीय के खिलाफ शनिवार को एफआईआर दर्ज हुई है। उज्जैन पुलिस ने अपना दम दिखाया और सांसद के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ-साथ धमकी देने, गाली गलौज करने और महाकालेश्वर मंदिर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। महाकाल थाना पुलिस में सांसद मालवीय के साथ अन्य सात-आठ साथियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है।

Share:

Leave a Comment