भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने बताया कि अब किसी भी शराब फैक्ट्री और गोदामों से शराब बाहर नहीं ले जाई जा सकेगी। इस पर रोक लगा दी गई है । उनके अनुसार प्रदेश में 40 शराब उत्पादन केंद्र और 80 वेयरहाउस हैं। चुनाव हो जाने तक अब इन जगह से शराब की निकासी पर पूरी तरीके से रोक रहेगी। अन्य राज्यों से शराब भी अब मध्य प्रदेश में नहीं आएगी। कांता राव के अनुसार चुनाव के दौरान बालाघाट जिले में सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 20 सेटेलाइट फोन मिले हैं वहीं 20 हजार वायरलेस सेट का इस्तेमाल भी चुनाव में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए किया जाएगा। उन्होने बताया कि बालाघाट, भिंड, मुरैना और शिवपुरी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। बालाघाट में दो , भिंड में दो, मुरैना और शिवपुरी में एक-एक अतिरिक्त केंद्रीय अर्धसैनिक बल की कंपनियां तैनात की गई हैं जबकि प्रदेश में कुल 650 केंद्रीय अर्धसैनिक बल की कंपनियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 30000 होमगार्ड के सैनिक दूसरे राज्यों से बुलाए गए हैं। 80000 पुलिस के जवान मध्य प्रदेश में चुनाव ड्यूटी पर तैनात हैं। मंडला और बालाघाट में एक एक हेलीकॉप्टर रहेगा मतदान के दिन तैनात भोपाल में तैयार रहेगी एयर एंबुलेंस मतदान के दिन 10 फ़ीसदी एक्स्ट्रा ईवीएम और वीवीपट आसपास के क्षेत्रों में गाड़ियों में घूमती रहेगी जहां भी मशीनें खराब होगी तत्काल बदली जाएंगी