झाबुआ - कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में विगत 16 दिसम्बर को बैंकर्स बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में रिजर्व बैंक प्रतिनिधि भोपाल श्री देसाई, एलडीएम श्री प्रितेष पाण्डे सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने लोन वितरण के प्रकरणो में बैंकर्स द्वारा की जा रही लेटलतीफी पर नाराजगी जाहिर की एवं सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि लोन के किसी भी प्रकरण को बिना किसी विशेष कारण के वापस नहीं करे। शिक्षा ऋण के प्रकरणों में विशेष फोकस करके लोन स्वीकृत करे। जिस प्रकरण में लोन स्वीकृत कर दिया गया है। उसका वितरण भी तत्काल करे। बैंकर्स द्वारा लोन स्वीकृत कर दिया गया है एवं वितरित नहीं किया है,तो उसका कोई औचित्य नहीं है। पिछली बार बैंकर्स द्वारा आर आर सी वसूली के प्रकरणो में व्यक्ति के सही पते अपलोड नहीं किये गये थें इस कारण आर आर सी वसूली नहीं हो पाई है। बैकर्स आर आर सी वसूली के प्रकरणो में पूरे पते के साथ फिर से तहसीलदार को भेजे ताकि वसूली की जा सके। बैठक में शासन की विभिन्न लोन संबंधी योजनाओं में बैंक वार ऋण वितरण की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।