रीवा(ईन्यूज एमपी)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के रीवा में रैली को संबोधित किया।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की सवा सौ करोड़ की जनसंख्या की भलाई के लिए खुद को खपाया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसकी सरकार बने, या कौन दल जीते या फिर हारे, इसके लिए नहीं है। इस चुनाव के जरिए लोगों को फैसला करना है कि आप अपने बच्चों को कैसा मध्य प्रदेश देना चाहते हैं, यह उसका फैसला करने का चुनाव है। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि किसी दल का भाग्य निर्धारित करने के लिए नहीं, बल्कि आपका भाग्य निर्धारित करने के लिए यह चुनाव है। पीएम मोदी ने सोलर एनर्जी के बारे में बात करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार को 50 साल तक सूरज नहीं दिखाई दिया, लेकिन हमें साढ़ें चार साल में दिख गया। उन्होंने कहा, हम बिजली, गैस कनेक्शन, शौचालय आदि देते हैं। पहले कांग्रेस के जमाने में समान्य व्यक्ति को गैस कनेक्शन आसानी से नहीं मिलता था। पीएम ने आगे कहा कि उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ परिवारों में से छह करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन दिया है।