रीवा(ईन्यूज़ एमपी)। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ ही देर बाद भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रीवा में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम झाबुआ से हेलीकॉप्टर से दोपहर २ बजे एएसएफ ग्राउंड पहुंचेगे। ग्राउंड के बगल में ही हेलीपैड तैयार किया है। सुरक्षा को लेकर प्रशासन चौकस है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। पूरा ग्राउंड छावनी में तब्दील है। 2014 में जनार्दन मिश्रा के लिए चुनावी सभा के बाद मंगलवार को रीवा आ रहे मोदी प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ल, गिरीश गौतम, दिव्यराज सिंह, नागेन्द्र सिंह, पंचूलाल प्रजापति, प्रदीप पटेल, श्यामलाल द्विवेदी, केपी त्रिपाठी के लिए वोट मांगेंगे। कानून-व्यवस्था संभालेंगे चार मजिस्ट्रेट एसएएफ ग्राउंड में मोदी की सभा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने चार कार्य पालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी बतौर मजिस्ट्रेट लगाई है। 5 डीआइजी समेत 1800 पुलिसकर्मी तैनात ग्राउंड और उसके बाहर सुरक्षा व्यवस्था में 1800 पुलिसकर्मियों का बल नजर रखेगा। व्यवस्था में आइजी, चार डीआइजी, पांच एसपी, आठ एएसपी, डीएसपी 15, टीआइ 30, एसआइ 30, एएसआइ 30, हेड कांस्टेबल 150, कांस्टेबल 1500 लगे रहेंगे। एनएसजी दस्ता भी सभास्थल पर मौजूद रहेगा। एसपीजी टीम पहले ही रीवा पहुंचकर एएसएल कर चुकी है। आइजी ने किया निरीक्षण सोमवार को आइजी उमेश जोगा, डीआइजी अविनाश शर्मा, एसपी सुशांत सक्सेना ने सभास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आइजी ने निर्देशित किया सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोमवार की देर शाम पुलिस ने शहर के मुख्य होटलों की चेकिंग भी की। जांच के बाद मिलेगा प्रवेश पूरे मैदान को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सुरक्षा घेरे के अंदर जाने की अनुमति किसी को नहीं होगी। सभास्थल पर चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा। गेटों पर मेटल डिटेक्टर लगाए हैं।