enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कृषि महाविद्यालय में गुणवत्ता युक्त बीज उत्पादन पर दिया गया प्रशिक्षण

कृषि महाविद्यालय में गुणवत्ता युक्त बीज उत्पादन पर दिया गया प्रशिक्षण

बालाघाट - कृषि महाविद्यालय बालाघाट, मुरझड़ फार्म वारासिवनी में 16 दिसम्बर 2015 को जिले के सहकारी बीज उत्पादक समितियों व संकर धान बीज उत्पादक कृषकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर व कृषि महाविद्यालय बालाघाट के धान विशेषज्ञों के माध्यम से आयोजित किया गया। जिसमें जिले की 42 बीज उत्पादक समितियों के अध्यक्ष, सचिव व उन्नतशील कृषकों के साथ ही संकर धान का बीज उत्पादन करने वाले किसानों ने अपनी सहभागीता दी।
डॉ. पी.के.बिसेन, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय बालाघाट ने जिले में धान व अन्य फसलों के शुद्ध एवं उन्नत बीज उत्पादन की आवश्कता एवं बीज उत्पादन के लिए वातावरणीय उपयुक्तता पर किसानों को अवगत कराया। अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि बालाघाट जिला देश के उन चुनिंदा जिलों मे से एक है जहाँ पर धान के संकर एवं गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन के लिए समस्त आदर्श परिस्थितियां उपलब्ध है एवं कृषि महाविद्यालय तथा कृषि विज्ञान केन्द्र किसानों के मार्गदर्शन के लिए सदैव उपलब्ध है।

कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से पधारे मध्यप्रदेश के ख्यातिप्राप्त धान प्रजनक वैज्ञानिक डॉ. जी.के..कौतु द्वारा किसानों को विस्तृत रूप से धान की प्रजातियों व संकर किस्मों के विषय में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ भविष्य में कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा जिले के लिए उपयुक्त कम पानी, कम अवधि एवं अधिक से अधिक उत्पादन देने वाली उपयुक्त किस्मे शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाने की बात कही। उन्होंने रबी ग्रीष्म मौसम में जिले में संकर धान बीज उत्पादन के अलावा संकर मक्का व संकर मिर्च बीज उत्पादन की प्रबल संभावना व्यक्त की।
कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से आये धान रोग विशेषज्ञ डॉ. एम.एस.भाले द्वारा जिले में धान फसल में आने वाली प्रमुख बीमारियों व उनकी पहचान व समय पर नियंत्रण के उपाय बताये गये। कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत बीजों व अंकुरण प्रतिशत जानने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी में डा. सिमैया द्वारा जीवित प्रादर्श के माध्यम से किसानों को तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई। कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गाँव के डॉ. आर.एल.राउत द्वारा विचार व्यक्त किया गया कि जिले में कार्यरत समस्त समितियों का एक संगठन हो जो समस्त आदानों एवं विक्रय का कार्य संगठित रूप से कर सके।
पूर्व विधायक श्री ओमकार बिसेन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम उपयुक्तता व आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा की आने वाले समय में किसानों को उपलब्ध होने वाली किस्मों व तकनीकी जानकारी में कृषि महाविद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। बीज उत्पादक समिति के अध्यक्षो सर्व श्री छगन हनवत, सुरेन्द्र बिसेन, कोमल नगपुरे, सतेन्द्र दमाहे एवं अन्य अध्यक्ष सचिव द्वारा कृषि वैज्ञानिकों से बीज उत्पादन में आने वाली समस्याओं के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। कृषि महाविद्यालय के धान प्रजनक डॉ. उत्तम बिसेन ने जिले में विगत 10 वर्षो से चलाये जा रहे धान संकर बीज उत्पादन कार्यक्रम एवं प्राईवेट बीज कम्पनियों द्वारा भविष्य में चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय बालाघाट के समस्त प्राध्यापकों एवं वैज्ञानिकों ने अपनी उपस्थिति दी।

Share:

Leave a Comment