enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के 3 नए जज आज लेंगे शपथ.....

हाईकोर्ट के 3 नए जज आज लेंगे शपथ.....

जबलपुर(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के लिए नियुक्त 3 नए जज आज शपथ लेंगे। हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक सभागार में चीफ जस्टिस एसके सेठ द्वारा तीनों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही हाईकोर्ट में जजों की संख्या 35 हो जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम हरी झंडी और राष्ट्रपति कार्यालय से जारी वारंट के बाद इन जजों को शपथ दिलाई जा रही है। सोमवार को शपथ लेने वालों में भोपाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र शुक्ला, इंदौर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव श्रीवास्तव व जिला न्यायाधीश (निरीक्षण) ग्वालियर वीपीएस चौहान के नाम शामिल हैं।

विदित हो कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जजों के 53 पद हैं लेकिन वर्तमान में चीफ जस्टिस सहित 32 जज ही कार्यरत हैं। लेकिन सोमवार को 3 नए जजों की नियुक्ति के बाद यह संख्या बढ़कर 35 तो हो जाएगी फिर भी 17 पद खाली रहेंगे। विदित हाईकोर्ट से सोमवार को जुड़ने वाले तीनों नए जज जबलपुर में रह चुके हैं।

जस्टिस वीपीएस चौहान होमसाइंस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थ रहे। वहीं जस्टिस राजीव कुमार श्रीवास्तव व जस्टिस शैलेन्द्र शुक्ला हाईकोर्ट में विभिन्न् पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

Share:

Leave a Comment