enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 12 हजार से अधिक बच्चों ने अंतिम दिन विज्ञान एक्सप्रेस ट्रेन का किया अवलोकन

12 हजार से अधिक बच्चों ने अंतिम दिन विज्ञान एक्सप्रेस ट्रेन का किया अवलोकन




शिवपुरी - जनसामान्य, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्कूलों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को जलवायु परिवर्तन के संबंध में जानकारी देने हेतु शिवपुरी के रेल्वे स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक-2 पर विज्ञान एक्सप्रेस ट्रेन के पड़ाव के अंतिम दिन 12 हजार 690 लोगों ने अवलोकन कर जानकारी हासिल की। जिसमें 5158 स्कूली छात्र-छात्राएं, 349 शिक्षकों एवं 7 हजार 183 अन्य लोगों ने विज्ञान एक्सप्रेस ट्रेन का अवलोकन किया। जिसमें जिले के साथ-साथ गुना जिले के 45 छात्र-छात्राओं ने तथा भिण्ड और अशोकनगर से 39 बच्चें भी शामिल है।
इस तरह अभी तक कुल 19 हजार 214 लोगों ने विज्ञान एक्सप्रेस ट्रेन में अवलोकन कर जानकारी हासिल की। जिसमें 7647 स्कूली छात्र-छात्राएं, 559 शिक्षकों, 10 हजार 990 अन्य लोगों सहित अन्य जिलों से आए 265 छात्र-छात्राएं भी शामिल है।

Share:

Leave a Comment