भैंसदेही(ईन्यूज़ एमपी)- वर्तमान विधायक और भाजपा प्रत्यासी महेंद्रसिंह चौहान के इलाके में बढ़ते विरोध का नजारा आज देखने को मिला जब उनकी गुमशुदगी और दस्तयाबी के पम्पलेट बांट दिए गए। जिसके बाद महेंद्रसिंह ने अपना दौरा ही रद्द कर दिया। दरअसल चुनाव शुरू होते ही राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाती है लेकिन जब पूर्व विधायक के गुमशुदा होने के पंपलेट बटने पर विधायक का दौरा रद्द होने पर चर्चा का विषय बन गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को पूर्व भाजपा विधायक महेंद्र सिंह चौहान का भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिचोलीढाना मैं जनसंपर्क होना था लेकिन 1 दिन पहले किसी ने विधायक के गुमशुदा होने के पंपलेट बाट दिए जिससे विधायक ने अपना दौरा रद्द कर दिया। इस पम्पलेट में कहा गया है कि 5 साल से विधायक गुमशुदा हो गए थे जो अब मिल गए है। जब चिचोलीढाना में पंपलेट की पड़ताल की तो चिचोलीढाना के युवाओं ने कहा कि महेंद्र सिंह द्वारा चिचोली ढाना में 5 साल पूर्व युवाओं को जिम देने का वादा किया था जो अभी तक पूरा नहीं किया जिससे युवाओं में आक्रोश है।इसी के चलते यह पम्पलेट बांटे गए थे।