enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश चेकिंग के दौरान कार से 5 लाख कैश बरामद.....पुलिस ने आयकर को शौंपा मामला

चेकिंग के दौरान कार से 5 लाख कैश बरामद.....पुलिस ने आयकर को शौंपा मामला

सिवनी(ईन्यूज़ एमपी)- विधानसभा चुनावी माहौल गरमाया हुआ है जिसके चलते पुलिस चौकन्नी है,आते-जाते सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में धनोरा पुलिस ने एक कार से
5 लाख 16 हजार रुपए जप्त किए हैं। कार चालक द्वारा रकम की पूरी जानकारी न दे पाने के कारण पुलिस ने मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार, सुनवारा से धनेरा रोड पर देशमुख धनोरा की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इतने में सुजीत मिश्रा निवासी धनेरा, सुनवारा की तरफ से आ रहा था। पुलिस ने जब उसकी कार जिसका नंबर mp 22 ca 0241 की तलाशी ली तो उसके पास से 5 लाख 16 हजार रुपए जप्त किए। इतनी रकम मिलने पर पूछताछ की गई तो सुजीत मिश्रा ने पुलिस महकमे के जवानों को बताया कि उसका पेट्रोल पंप है। जिसकी राशि वह बैंक में जमा करने जा रहा था लेकिन जब अधिकारियों द्वारा पूछा गया कि किस खाता नंबर पर जमा करने जा रहे हो तो सुजीत मिश्रा स्पष्ट जवाब नही दे पाया और गलत खाता नंबर की जानकारी दी जिसके चलते वह सन्देह के घेरे में आ गया।जिसके बाद पुलिस ने राशि को थाने में रखवाकर मामला इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया गया है।

Share:

Leave a Comment