भोपाल( सचीन्द्र मिश्र)- आगामी 28 नवंबर को होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान की तैयारियों का जायजा आज राजधानी भोपाल में चुनाव आयोग की फुल बेंच ले रही है। आयोग का दल आज सुबह 9.30 बजे से मिंटो हॉल भोपाल में ग्वालियर, चंबल, भोपाल, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के 33 जिलों में हो रही चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रहा है। इस बैठक में शामिल होने सीधी ज़िले से कलेक्टर दिलीप कुमार व एसपी तरुण नायक भी भोपाल में मौजूद हैं। इस बैठक के बाद मिन्टो हॉल में शाम 4.00 बजे से 4.30 बजे तक चुनाव व्यय से संबंधित नोडल अधिकारियों तथा शाम 4.30 बजे से प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ आयोग की बैठक होगी। भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत के अलावा इस दल में निर्वाचन आयोग के आयुक्त सुनील अरोरा और अशोक लवासा, निर्वाचन आयोग के उपायुक्त संदीप सक्सेना, सुदीप जैन, चंद्रभूषण कुमार और डायरेक्टर जनरल दिलीप शर्मा तथा धीरेन्द्र ओझा भी रहेंगे। बतादें कि रीवा सम्भाग के चारों जिलों की बात की जाये तो सीधी एक ऐसा जिला होगा जंहा की चुनावी गतिविधियों की भिन्न बानगी झलकेगी । और आज भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष कलेक्टर दिलीप कुमार और एसपी तरुण नायक अपडेट देंगें ।