उज्जैन(ईन्यूज़ एमपी)- पत्नी और बच्चों के लिए कपड़े खरीदने उज्जैन आ रहे सेना के जवान को आगर रोड पर बस ने रौंद दिया। वह साथी के साथ बाइक से निकला था, इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक बस के पहिए के नीचे फंस गई थी, जिसे ग्रामीणों ने मशक्कत कर निकाला। अस्पताल में इलाज के दौरान सिपाही ने दम तोड़ दिया। सैनिक की मौत की खबर के बाद अस्पताल में परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों की भीड़ लग गई। पत्नी और बच्चों को हादसे की खबर सुबह परिजनों ने दी। जवान दीपावली की छुट्टी मनाने घर आया था। थलसेना की 56 आर्मड में तैनात 26 साल के राजू पिता बद्रीलाल वर्मा निवासी खुरचनिया जगोटी की मौत हुई है। राजू की झांसी के बबीना केंट एरिया में पोस्टिंग थी। वह छुट्टी लेकर घर पर दीपावली मनाने आया था। राजू रविवार को साथी धीरज सोलंकी के साथ उज्जैन खरीददारी का कहकर घर से निकला था। घट्टिया में गैस प्लांट जीरो पाइंट के समीप आगर से उज्जैन आ रही भाटी ट्रेवल्स की बस एमपी 13 पी- 6455 ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे राजू और धीरज गंभीर घायल हो गए थे। लोगों ने मदद कर दोनों को निजी वाहन से उज्जैन आरडी-गार्डी अस्पताल भिजवाया। यहां रात में राजू की मौत हो गई। घट्टिया थाना पुलिस ने बताया बस को जब्त कर लिया है।