जबलपुर(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के मौजूदा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय सेठ को स्थायी चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिया गया है। वे शीघ्र ही राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगे। नए सीजे संजय सेठ का जन्म 10 जून 1957 को हुआ था। उन्होंने 1980 में जबलपुर से वकालत की शुरुआत की। वे मध्यप्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता पद को भी सुशोभित कर चुके हैं। 21 मार्च 2003 को उन्हें मध्यप्रदेश हाई कोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया था। 19 जनवरी 2004 को वह स्थायी न्यायाधीश बना दिए गए। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बतौर पदोन्न्त किए जाने के बाद से मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का पद रिक्त था। तात्कालिक रूप से प्रशासनिक न्यायाधीश संजय सेठ को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। इस बीच किसी अन्य हाई कोर्ट से अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाए जाने की चर्चा चल रही थी, किन्तु अंतत: मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के ही वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय सेठ को नया सीजे बना दिया गया।