enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीधी: चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, प्रेक्षकों संग कलेक्टर रहे मौजूद........

सीधी: चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, प्रेक्षकों संग कलेक्टर रहे मौजूद........

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देषों के अनुसार समस्त तैयारियां की जा रही है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विधानसभा निर्वाचन के तैयारियों की समीक्षा की गई। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र सीधी एवं धौहनी के लिए नवीन राज सिंह (आई.ए.एस), विधानसभा क्षेत्र चुरहट के लिए आर. के. जायसवाल (आई.ए.एस) एवं विधानसभा क्षेत्र सिहावल के लिए रूपेश कुमार (आई.ए.एस) को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने चुनाव तैयारियों की क्रमबद्ध जानकारी प्रदान की।

कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए गठित निगरानी दलों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। निर्वाचन कार्य के लिए सभी प्रकार के दायित्वों के निर्वहन के लिए दलों का गठन कर उन्हे आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। सभी टीमें दिए गए दायित्वों का समय सीमा में निर्वहन कर रही है। मतदान दलों के लिए चिन्हित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।

बैठक में कलेक्टर श्री कुमार ने पिंक पोलिंग बूथ, मतदाता जागरूकता अभियान, सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति, निर्वाचन कार्य की वीडियोग्राफी, मतदान केन्द्र में की गई व्यवस्थाओं आदि के विषय में जानकारी दी। उन्होनें बताया कि उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर निगरानी के लिए जिलास्तरीय व्यय लेखा दल, व्हीएसटी, एसएसटी तथा एफएसटी का गठन किया गया है। पेड न्यूज एवं विज्ञापनों की निगरानी के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय में एमसीएमसी सेंटर बनाया गया है, जिसमें केबल नेटवर्क में प्रसारित सभी कार्यक्रमों के निगरानी के साथ साथ रिकार्डिग भी की जा रही है। जिले में तथा आरओ स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जहां प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। सी विजिल के माध्यम से ऑन लाईन षिकायते भी प्राप्त की जा रही है जिनका एफएसटी के माध्यम से निराकरण किया जा रहा है।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी पी वर्मन, रिटर्निंग आफीसर चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस, सीधी के.पी. पाण्डेय, धौहनी, ए.के. सिंह, सिहावल आर.के. सिन्हा सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment