enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश देर रात कांग्रेस ने सूची जारी कर बदले उम्मीदवार, बुधनी में सीएम शिवराज के सामने होंगे अरुण यादव.......

देर रात कांग्रेस ने सूची जारी कर बदले उम्मीदवार, बुधनी में सीएम शिवराज के सामने होंगे अरुण यादव.......

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने देर रात एक और सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कुछ सीटों पर अपने उम्‍मीदवार बदल दिए हैं।कांग्रेस ने इंदौर एक सीट से अपना प्रत्‍याशी बदल दिया है। इस सीट पर पहले से घोषित प्रीति अग्निहोत्री की जगह पूर्व पार्षद संजय शुक्‍ला को टिकट दिया गया है। वहीं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अरुण यादव को बुधनी सीट पर टिकट दिया गया है। इस सीट पर उनका सामना सीएम शिवराज सिंह चौहान से होगा।

इंदौर में पार्षद प्रीति अग्निहोत्री का टिकट बदलने पर पति गोलू अग्निहोत्री ने निर्दलीय लड़ने की बात कही है। उनके साथ ही क्षेत्र में बड़ी संख्‍या में उनके समर्थकों के पार्टी छोड़ने की सूचना मिली है। प्रत्याशी बदलने से नाराज गोलू विशाल अग्निहोत्री के समर्थकों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी का पुतला भी जलाया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। संजय शुक्‍ला के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। धार रोड पर जाम सी स्थिति निर्मित हो गई।

गोलू अग्निहोत्री के साथ दूसरी बार ऐसा हुआ है। बीते चुनाव मे भी अग्निहोत्री की घोषणा के बाद उम्मीदवार बदला था। कांग्रेस के क्षेत्र के नेता ही सरेआम पार्टी पर टिकट बेचे जाने का आरोप लगा रहे हैं।

गोलू अग्निहोत्री ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। इस सबसे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती और चुनाव मे मुकाबला कठिन होता दिख रहा है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने कमलेश खंडेलवाल को भी टिकट नहीं दिया गया है। वे भी क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।

वहीं जतारा एससी सीट लोकतांत्रिक जनता दल के लिए छोड़ी है। कांग्रेस ने रतलाम ग्रामीण सीट पर भी उम्‍मीदवार बदला है। इस सीट पर लक्ष्‍मण सिंह डिंडोर की जगह अब थावर लाल भूरिया को टिकट दिया गया है जबकि मानपुर एसटी सीट पर भी उम्‍मीदवार बदल कर तिलक राज सिंह की जगह ज्ञानवती सिंह को टिकट दिया गया है। पार्टी ने इंदौर दो सीट से मोहनसिंह सेंगर और इंदौर पांच विधानसभा क्षेत्र से सत्‍यनारायण पटेल को अपना उम्‍मीदवार बनाया है। इसी के साथ कांग्रेस ने जतारा सीट छोड़कर सभी सीटों पर अपने उम्‍मीदवार तय कर दिए हैं।

Share:

Leave a Comment