श्योपुर - कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी द्वारा गत रात्रि को किए गए छात्रावासो के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाऐं पाए जाने पर तीन छात्रावास अधीक्षको को निलंबित किया गया है, वही पूर्व से प्रचलित जांच के समिति द्वारा प्रतिवेदन के आधार पर दो छात्रावास अधिक्षकाओं को हटाने की कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री सोलंकी द्वारा गत रात्रि को पोस्ट मेट्रिक नवीन बालक छात्रावास ढेंगदा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें छात्र संख्या 30 पाई गई इसके अलावा अन्य अव्यवस्थाओं पर छात्रावास अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह को निलंबन करने की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार शासकीय अंग्रेजी प्राथमिक आश्रम ढेंगदा तथा ढेगंदा के अधीक्षक श्री सत्यप्रकाश बंसल तथा शासकीय आदिवासी बालक आश्रम कलारना के अधीक्षक श्री शिवनाथ सिंह तोमर को अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। इसके अलावा कलेक्टर श्री सोलंकी द्वारा जाचं समिति के प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही करते हुए श्रीमती नीतू कुशवाह प्रभारी अधीक्षिका अनुसूचित जाति जिला स्तरीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास श्योपुर को मूल पद स्थापना प्राथमिक शाला जारेला संकुल केन्द्र प्रेमसर पर भेजा गया है वहीं श्रीमती रूपलक्ष्मी ढालिया अधिक्षिका आदिवासी कन्या छात्रावास श्योपुर को उनकी मूल पद स्थापना अधिक्षिका आदिवासी कन्या आश्रम मकड़ावदाकला भेज दिया गया है।