शिवपुरी - जनसामान्य, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्कूलों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को जलवायु परिवर्तन के संबंध में जानकारी देने हेतु शिवपुरी के रेल्वे स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक-2 पर विज्ञान एक्सप्रेस ट्रेन के पड़ाव के दूसरे दिन 5 हजार 142 लोगों ने अवलोकन कर जानकारी हासिल की। जिसमें 1767 स्कूल छात्र-छात्राओं, 142 शिक्षकों एवं 3 हजार 275 अन्य लोगों ने विज्ञान एक्सप्रेस ट्रेन का अवलोकन किया। जिसमें जिले के साथ-साथ श्योपुर जिले के 40 छात्र-छात्राओं ने भिण्ड से 22, दतिया से 35 और ग्वालियर के सिंधिया स्कूल के 45 बच्चों भी शामिल है। 17 दिसम्बर 2015 को भी प्लेटफार्म क्रमांक-2 पर विज्ञान एक्सप्रेस ट्रेन का अवलोकन किया जा सकेगा।