enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अपनी मर्यादा बचाने स्वयं भी करें प्रयास- कलेक्टर

अपनी मर्यादा बचाने स्वयं भी करें प्रयास- कलेक्टर





राजगढ़ - कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने कहा है कि व्यक्ति अपनी मर्यादा बचाने के लिए स्वयं भी प्रयास करें। वे साफ-सफाई और घर में शौचालय बनवाने के लिए किसी अन्य की मदद क्यों लें। उन्होंने यह बात आज जिले के करेडी, कडियासांसी, चाठा एवं पीपल्बे में ग्रामीणों से भ्रमण के दौरान कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त शुक्ला साथ रहे।
भ्रमण के दौरान उन्होंने शा.मा.वि. करेडी, प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगनवाडी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता से कहा कि स्कूल एवं केन्द्र में बच्चे नहीं आते हैं तो माता-पिता से घर जाकर संपर्क करें और उन्हें संस्था तक लाएं। बच्चे साफ-सुथरे रहें। इस उद्देश्य से आवश्यक समझाईश दें। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करेडी के निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा पानी, बिजली और स्वास्थ्य केन्द्र में रात में कोई कर्मचारी नहीं रहने की समस्या बताने पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने तथा संस्थागत प्रसव के लिए संस्था में रात्री में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की तैनाती सुनिश्चित करने निर्देशित किया।
उन्होंने करेडी मा.वि. के निरीक्षण के दौरान विद्यालय के 8 वीं के छात्र सुनील, देवीसिंह सहित अन्य छात्रों से विद्यालयीन शिक्षा व्यवस्था, शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, पेयजल और साफ-सफाई की जानकारी भी ली। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्र में दलिया का नाश्ता कर रहे छोट-छोटे बच्चों से बात की और उनसे पूछा कि कैसा लग रहा है तो सभी बच्चों ने एक सुर में कहा अच्छा लगरिया। यहां आंगनवाडी कार्यकर्ता सुरेखा पंवार की 12 दिन से अनुपस्थिति की शिकायत पर उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को कार्यकर्ता के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


कडिया सांसी में विद्यालय के निरीक्षण के दौरान शौचालय, विद्यालय एवं किचिन शेड का निरीक्षण किया। उन्होंने रसोईयों को खाना ढंक कर रखने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। यहां उन्होंने आयोजित जनसंवाद हेतु स्नेह सम्मेलन में ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए। उनकी समस्याएं सुनी तथा उन्हें अपराध से दूर रहने प्रेरित किया। उन्होंने सक्षम ग्रामीणजन बीपीएल का कार्ड बनवाने और अन्य लाभ लेने के बजाय मेहनत कर आगे बढने की समझाईश दी। उन्होंने सक्षम लोगों को सरकार की गरीबों के लिए बनी योजनाओं का लाभ छीनने का प्रयास नहीं करने की भी समझाईश दी। इस अवसर पर ग्राम के एक व्यक्ति श्री भगवान सिंह ने कहा की वह 50 बीघे जमीन का मालिक है। उसका नाम बीपीएल सूची में जुडा है, उसे हटाया जाए। यह सुन ग्रामीणों ने श्री भगवान सिंह का तालियां बजाकर खुशी जाहिर की।
ग्राम चाठा में ग्रामीण बुजुर्ग महिलाओं ने सामुदायिक भवन की आवश्यकता बताई। वहीं ग्रामीणों ने सिंचाई हेतु पानी की आवश्यकता तथा सडक एवं स्कूल बाउण्ड्री में अतिक्रमण की समस्या बताई। ग्रामीणों ने बताया कि मोहनपुरा बांध एवं मूंडला डेम से सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने के कारण फसल खराब हो रही है एवं ग्रामीणों द्वारा सडक पर घूरे का ढेर लगा देने से आवागमन में परेशानी हो रही है। कलेक्टर श्री पिथोडे ने ग्रामीणों से चर्चा उपरान्त उन्हें मोहनपुरा डेम से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया तथा सरपंच को ग्राम के पशुपालकों के स्कूली बाउण्ड्री से लगे घूरे के ढेर के लिए जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जमीन मिलने के बाद उसे नही हटाने वाले व्यक्ति पर स्वच्छता का कर लगाया जाकर वसूली की जाएं। इस अवसर पर उन्होंने तहसीलदार को ग्राम से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए। पिपल्वे में आंगनवाडी केन्द्र में समूह द्वारा नाश्ता नही देने की शिकायत मिलने पर उन्होंने समूह को बदलने एवं आंगनवाडी केन्द्र में सुचारू व्यवस्थाएं करने तथा पर्यवेक्षक के विरूद्ध कार्रवाही करने सीडीपीओ को निर्देश दिए।

Share:

Leave a Comment