enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आधार नंबर एवं पैन नंबर की जानकारी देने पर ही मिलेगा वेतन

आधार नंबर एवं पैन नंबर की जानकारी देने पर ही मिलेगा वेतन

भोपाल - जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि अब समस्त कार्यालयों के कोषालय से संबंधित कार्य ऑनलाईन होंगे। जिला कोषालय अधिकारी ने समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि वे अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियो के आधार नंबर एवं पैन कार्ड नंबर की पूर्ति c-fmis/ifmis में कराना सुनिश्चित करें, तभी वेतन का भुगतान हो सकेगा।
आयुक्त कोष एवं लेखा भोपाल द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि आधार कार्ड पैन कार्ड की प्रविष्टि c-fmis/ifmis में नहीं की गई, तो संबंधित कर्मचारी के माह दिसंबर 2015 के वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा, जिसके लिए कार्यालय प्रमुख तथा संबंधित कर्मचारी उत्तरदायी होंगे।

Share:

Leave a Comment