enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश तीन दिवस में सभी लोगो के बैंक खाते खुलवाये-कलेक्टर

तीन दिवस में सभी लोगो के बैंक खाते खुलवाये-कलेक्टर



झाबुआ - कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया जनपद अध्यक्ष राणापुर माना अजनार एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने राणापुर ब्लाक के ग्राम जूनापानी एवं ग्राम छागोला में चौपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याए सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे/ नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं/ पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री/इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है। जननी सुरक्षा योजना में 14 सौ रूपये मिला या नहीं। ग्राम जूनापानी में ग्रामीणो ने राशन की दुकान से राशन वितरण में परेशानी होने पर हर दिन दुकान खुलवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पंचायत में नई दुकान खुलवाने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। जूनापानी के राकेश ने कोदर फलिये में हेण्डपम्प लगवाने एवं हेण्ड पम्प का प्लेटफार्म बनवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने 15 दिवस में हेण्डपम्प लगवाने के निर्देश एसडीओ पीएचई को दिये।
दलसिंह को ट्रायसिकल मिलेगी
विकलांग दलसिंह निवासी जूनागांव ने आवागमन के लिए ट्रायसिकल की मांग की। कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने तत्काल ट्रायसिकल देने के निर्देश प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय श्री मण्डलोई को दिये।
ग्रामीणो ने की रास्ते की मांग
जूनागांव के ग्रामीणो ने सार्वजनिक रास्ते का निर्माण करवाने की मांग की। निजी जमीन आने से रास्ते का निर्माण नहीं हो पा रहा था। कलेक्टर ने निजी व्यक्ति से बात कर रास्ते का निर्माण करवाने के निर्देश तहसीलदार राणापुर को दिये। देवल फलिये से स्कूल तक का रोड पूर्ण करवाने के निर्देश ई.ई. आरईएस को दिये। सभी हितग्राहियो को शौचालय निर्माण की मांग अनुसार कल से काम प्रारंभ करवाने के निर्देश एडीसनल सीईओं श्रीमती निशिबाला सिंह को दिये।
छागोला में कलेक्टर ने खेत में लगाई चौपाल
ग्राम छागोला में खुले मैदान में खेत में कलेक्टर ने चौपाल लगाई एवं जिन हितग्राहियो के खेत सड़क के काम स्वीकृत है उन्हें बताया गया ग्रामीणो ने गॉव में पेयजल के लिए हेण्डपम्प की मांग रखी। कलेक्टर ने एसडीओ पीएचई को हेण्डपम्प लगवाने के निर्देश दिये।

Share:

Leave a Comment