enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अब्दुल अनवर को कहीं भी लाना ले जाना होगा आसान तथा निरामय बीमा योजना से होगा इलाज

अब्दुल अनवर को कहीं भी लाना ले जाना होगा आसान तथा निरामय बीमा योजना से होगा इलाज



सिवनी - कलेक्टर श्री भरत यादव द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री सुनील दुबे एवं जिला पंचायत सीईओ. श्री जे. समीर लकरा सहित कई जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ जनसुनवाई में 238 आवेदनों पर जनसुनवाई कर त्वरित निराकरण हेतु दिशा निर्देश दिये गये।
जनसुनवाई में आये अब्दुल अनवर पिता हनीफ अनवर को व्हील चेयर एवं निरामय बीमा योजना के पेपर सौंपे गये। मानसिक नि:शक्त अब्दुल अनवर को अब व्हील चेयर की सहायता से आसानी से कहीं भी आ जा सकेगा। साथ ही उसका निरामय बीमा योजना के तहत सामाजिक न्याय विभाग द्वारा बीमा कराया गया अब उसके इलाज में आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ेगा। इसी तरह भैरोगंज निवासी श्री सत्येन्द उपाध्याय को हियरिंग एड दी गई अब उन्हें सुनने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।


श्री यादव द्वारा बरघाट कान्हीवाड़ा निवासी शैल कुमारी के पति की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता के आवेदन पर एस.डी.एम. बरघाट एवं श्रम विभाग के अधिकारी को 5 हजार रूपये अंत्येष्टी सहायता एवं 25 हजार रूपये राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत मदद करने के निर्देश दिये। गंगेरूआ बरघाट निवासी देहलन बाई द्वारा पति से भरण-पोषण राशि के आवेदन पर सेवानिवृत्त पति श्रीराम टांडे से भरण पोषण राशि दिलाने तथा उनके मानसिक नि:शक्त पुत्र को सामाजिक न्याय उपसंचालक पेंशन प्रकरण बनाने के निर्देश दिये गये। केवलारी निवासी शेख मेहमूद द्वारा उसके दो बेटों द्वारा भरण पोषण के आवेदन पर एस.डी.एम. केवलारी को माता-पिता भरण पोषण अधिनियम के तहत एस.डी.एम. कोर्ट से बेटों को समझाईश देकर पिता के भरण पोषण के राजी करने के निर्देश दिये गये। धनौरा बी.आर.सी. श्री प्रकाश ठाकुर द्वारा प्रेरक नियुक्ति में गड़बड़ी के शिकायती आवेदन पर प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार प्रत्येक जनसुनवाई में रेड क्रास के सचिव की उपस्थिति में आवश्यक कर दी गई है ताकि किसी भी जरूरतमंद को तुरंत चैक दिया जा सकें। जवरलाल बंजारा के बेटे के पैर में फ्रैक्चर होने पर तीन हजार रूपये की रेडक्रास से आर्थिक सहायता दी गई। इसी प्रकार राजकुमार की पत्नी के इलाज के लिये दो हजार रूपये का चैक दिया गया।
सचिव एवं सरपंच पर हुई कठोर कार्यवाही - भीमगढ़ के सचिव बचनलाल यादव एवं रोजगार सहायक पवन शिववेदी द्वारा काम नहीं करने की शिकायत पर सीईओ जिला पंचायत ने सचिव के निलंबन एवं रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति हेतु पंचायत एवं सीईओ जनपद को निर्देशित किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत गरघटिया के प्रभारी सचिव श्री राजकुमार यादव द्वारा पंच परमेश्वर की राशि में अनियमितता करने के कारण ग्राम पंचायत को निलंबन की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। सचिव पीपरडाही के काम न करने के आवेदन पर ही सीईओ. जनपद को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में 238 आवेदनों पर जनसुनवाई कर संबंधितों को त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। मोहगांव घंसौर निवासी तीरथसिंह की विधवा पत्नी द्वारा पी.पी.ओ. नंबर, ग्राम जामुनपानी धनौरा निवासी हीरादास बैरागी द्वारा कृषि विभाग के चपरासी द्वारा वृक्ष काटने, माहुलझिर धनौरा निवासी चतराबाई द्वारा रोड निर्माण की मजदूरी, ग्राम जुगरई लखनादौन निवासी सरमन रामा कुड़ोपा द्वारा इंद्रा आवास की लिस्ट में नाम न आने, दुर्गा चौक केवलारी निवासी ममता शिवलाल प्रजापति जो कि विधवा एवं पेंशनर है के ह्मदय के इलाज हेतु आर्थिक सहायता, मीरा सनोडिया द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, सरपंच मेहता द्वारा आपसी रंजीश के कारण शिवहरे का नल-जल कनेक्शन काटने, सेवानिवृत्त पटवारी श्री सीताराम शर्मा की जी.पी.एफ. राशि के आवेदन सहित कुल 238 आवेदनों पर जनसुनवाई की गई। इसके अलावा बी.पी.एल. कार्ड, राशन, आपसी लड़ाई, सीमांकन, फसल क्षति मुआवजा, मजदूरी, विद्युत एवं पेयजल समस्या, इलाज हेतु आर्थिक सहायता, पति के द्वारा प्रताड़ना आदि संबंधी आवेदनों पर जनसुनवाई कर निर्देश दिये गये।

Share:

Leave a Comment