enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुरैना - मुरैना पहुंचकर बाइकर्स दल ने दिया जिले को सिंहस्थ का आमंत्रण

मुरैना - मुरैना पहुंचकर बाइकर्स दल ने दिया जिले को सिंहस्थ का आमंत्रण


मुरैना - सिंहस्थ-2016 के प्रचार-प्रसार के लिये निकले बाइकर्स का, एक दल मंगलवार को मुरैना पहुंचा। यहां पहुंच कर बाइकर्स दल के प्रतिनिधियों ने मुरैना कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ओर डीएसपी हेडक्वाटर सुश्री अंजूलता पटले को सिंहस्थ की प्रचार सामग्री भेंट की। साथ ही सम्पूर्ण जिले को सिंहस्थ-2016 का आमंत्रण भी दिया। बाइकर्स के इस दल में गुंजन पटेल और पुष्पेंद्र कुशवाह हैं। यह दल मुरैना के बाद धौलपुर, आगरा और मथुरा होता हुआ दिल्ली पहुंचेगा।
इसके साथ दल के सदस्य अपनी एक और टीम के साथ दिल्ली, नोएडा, चंडीगढ मेरठ, हरिद्वार, देहरादून, अंबाला, अमृतसर, अटारी, गंगा नगर, जैसलमेर, माउंटआबू, अहमदाबाद, गोवा, पणजी, जोग प्रपात, तमिलनाडु होते हुए रामेश्वरम् तक आगामी दो माह में लगभग 19 हजार किलो मीटर की यात्रा के दौरान सिंहस्थ के संदेश को प्रसारित करेंगे।

Share:

Leave a Comment