जबलपुर- बूट पालिश कर अपनी छोटी बहनों और चाचा के बच्चों की परवरिश कर रहे बारह वर्षीय राहुल को कलेक्टर शिवनारायण रूपला ने प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। एक समाचार पत्र में छपी खबर पर कलेक्टर ने आज राहुल को अपने दफ्तर बुलवाया और अपने तकरीबन एक घंटे चर्चा कर उससे उसकी पारिवारिक परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली। बड़े ही आत्मीय लहजे में हुई इस मुलाकात के दौरान कलेक्टर ने राहुल से छोटी बहनों की परवरिश में उसे आ रही कठिनाईयों के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा उसे और उसके भाई-बहनों को छात्रावास में प्रवेश दिलाने का प्रस्ताव रखा। कलेक्टर ने राहुल को बताया कि छात्रावास में रहने पर पढ़ाई-लिखाई और भोजन का संपूर्ण खर्च शासन द्वारा वहन किया जायेगा। तथापि राहुल ने अपनी परिस्थितियों का हवाला देते हुए विनम्रतापूर्वक इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। राहुल ने आपराधिक प्रकरण में जेल में निरूद्ध अपने चाचा और माता-पिता को जमानत दिलाने के लिए कानूनी मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन कलेक्टर से मांगा। जहां कलेक्टर ने इस मामले में लोक अभियोजक से चर्चा कर राहुल के माता-पिता को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये वहीं उन्होंने इस बच्चे को विभागीय योजनाओं से लाभांवित करने की बावत् कुछ जिला अधिकारियों से भी चर्चा की। बहरहाल कलेक्टर ने आज इस भेंट के दौरान राहुल को प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए उसे अपनी ओर से एक हजार रूपये की सहायता प्रदान की और छोटे भाई-बहनों के प्रति उसके कत्र्तब्य-बोध की सराहना की। कलेक्टर ने बुधवार 16 दिसंबर को सुबह राहुल से एक बार फिर उसे दी जा सकने वाली मदद के बारे में चर्चा करेंगे।