राजगढ़ - जिले में खरीफ फसल मौसम में अतिवर्षा के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है और कृषकों को क्षति पहुंची थी। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जिले की समस्त तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित करने के उपरान्त जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रभावित कृषकों के खातों में सीधे राशि ई-पेमेन्ट के माध्यम से पहुचाया जाना प्रारंभ कर दिया गया है। मुआवजे के भुगतान की पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए जिले में आज दिनांक को 72 लाख 97 हजार 817 रूपये की राशि सीधे संबंधित कृषकों के खातों में पहुंचा दी गई। इसमें राजगढ़ तहसील अंतर्गत 155638 रूपये, खिलचीपुर में 1465612 रूपये, सारंगपुर में 4393067 रूपये, नरसिंहगढ़ में 702300 रूपये एवं ब्यावरा तहसील अंतर्गत 581200 रूपये की राशि ई-पेमेन्ट के माध्यम से संबंधित कृषकों के खातों में ट्रान्सफर की गई राशि शामिल है। जिले के समस्त संबंधित कृषकों के खातों में स्वीकृत मुआवजे की राशि ई-पेमेन्ट के माध्यम से 18 दिसम्बर 2015 तक अनिवार्यतः ट्रान्सफर कराने के निर्देश कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश यहां समय-सीमा बैठक में संबंधित राजस्व अधिकारियों को दिए। जिला योजना समिति की बैठक 17 को ब्यावरा में बैठक में कलेक्टर श्री पिथोड़े ने बताया कि 17 दिसंबर 2015 को दोपहर बाद 2 बजे से जिला योजना समिति की बैठक ब्यावरा एमटीएम स्कूल में समिति अध्यक्ष एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमति यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग एवं उर्जा विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने जिले के समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुखों को उनकी विभागीय योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए। लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा समय-सीमा बैठक में पेंशन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री पिथोड़े ने कहा कि अधिकारी वर्ग प्रत्येक पेंशन प्रकरण का संवेदनशीलता के साथ निराकृत करें। शासकीय सेवक की सेवा निवृत्ति के साथ ही स्वत्वों को भुगतान हो और पीपीओ जारी हो, वे यह सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, वन, जल संसाधन, आयुर्वेद कार्यालय एवं जनपदों आदि विभागों में लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की तथा यथाशीघ्र निराकृत कराने के निर्देश दिए। दो को नोटिस उन्होंने समय-सीमा बैठक में अनुपस्थित तहसीलदार ब्यावरा की दो वेतन वृद्धि रोकने नोटिस देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सीईओ जनपद नरसिंहगढ़ की अनुपस्थिति एवं विभिन्न शिकायतों के मद्देनजर दो वेतनवृद्धि रोकने प्रस्ताव आयुक्त को प्रेषित करने भी निर्देशित किया। उ. मू. दूकानों के खुलने के समय अधिकारी पहुंचे बैठक में उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि उचित मूल्य दुकान नियमित खुलें एवं खाद्यान्न सामग्री का वितरण हो। अधिकारी वर्ग सप्ताह में कम से कम दो दिन उचित मूल्य दुकान में खुलनें के समय मौजूद रहें। वे राशन उपलब्ध है या नहीं, रिकॉर्ड देखें, वितरण व्यवस्था देंखे, सभी पात्रों को राशन मिले इस उद्देश्य दायित्व निर्धारित करने अधिकारियों की ड्यूटियां प्रस्तावित करें ताकि सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्थित तरीके से चले और किसी का हक नहीं मारा जाए। मण्डी, स्वास्थ्य विभाग तथा नगरीय निकाय दुकानों का अनुबंध निष्पादित कराएं इस अवसर पर उन्होंने समस्त मण्डी, स्वास्थ्य विभाग एवं नगरीय निकायों को उनकी दुकानों का अनुबंध निष्पादित कराने एवं उसकी रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुबंध नहीं होंने एवं उसकी रजिस्ट्री नहीं होने से शासन को स्टाम्प शुल्क की हानि हो रही है। यह गंभीर वित्तीय अनियमितता है। वे नवीन अनुबंध निष्पादित कराएं, उसका पंजीयन कराएं तथा अगली टी.एल. में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।