भोपाल - क्लेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने कहा है कि सभी विभागों के शासकीय वाहन तथा विभागों द्वारा किराये पर लिये गये वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच प्राथमिकता के स्तर पर की जाये। वे आज समय सीमा बैठक में अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। भोपाल शहर में सोलह वाहनों के माध्यम से प्रदूषण स्तर जांच की कार्रवाई की जा रही है। आर.टी.ओ.के अधिकारी हर विभाग में जाकर वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच करवायें। हुजूर एवं बैरसिया तहसील के किसानों को दी जाने वाली राहत राशि आगामी तीन दिवस में किसानों के खाते में पहुंचना चाहिए। यदि किसी किसान का खाता नहीं है तो उसका खाता संबंधित पटवारी द्वारा शीघ्र ही जारी करवाया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने आज समय सीमा बैठक में दिए। श्री वरवड़े ने नगर निगम अधिकारियों से बांसखेड़ी, वाजपेयी नगर, रेल्वे लाईन, दामखेड़ा, कोटरा सब्जी मंडी, पुल बोगदा आदि की झुग्गियों को विस्थापित करने के निर्देश देते हुए कहा कि उक्त झुग्गीवासियों को लाटरी द्वारा मकान आवंटित किये जायेंगे। बुजुर्ग तथा विकलांग व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जायेगी। उक्त कार्य दिसम्बर अंत तक होना है, ऐसा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी प्रतिदिन दो-तीन रैनबसेरा का निरीक्षण करें और देखें की कोई व्यक्ति फुटपाथ पर न सोएं। अलाव की व्यवस्था देखें। जाति प्रमाण पत्र, छात्रावास, छात्रवृत्ति, आधार कार्ड, कृषि, पेंशन प्रकरण, समाधान ऑन लाईन, वाहनों की प्रदूषण जांच, आबकारी आदि के विषय में संबंधित विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।