राजगढ़ : शासकीय योजनाओं से लाभांवित होकर मेहनत कर लाभ कमाने का भाव रखें न कि सब्सीडी लेकर खाने का। मेहनत करने वालों को सफलता निश्चित मिलती है। मेहनत से मिलने वाले लाभ का महत्व बहुत अधिक होता है। यह बात गत दिवस स्टार रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत व्यवसाय करने 45 चयनित प्रशिक्षाणिर्थियों के 6 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रमाण पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने कही। इस अवसर पर लीड बैक प्रबंधक श्री पंवार एवं आरसेटी निर्देशक श्री एस.सी.जैन सहित प्रशिक्षार्थि मौजूद थे। उन्होंने ने कहा की व्यवसाय की उन्नति के नुकसान का ध्यान रख कर प्रबंधन करना चाहिए। कोई काम मुश्किल नहीं है। व्यवस्थित होने में थोडा समय लगता है। इससे घबराना नहीं चाहिए। संघर्ष में शक्ति होती है। समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है। उन्होने कहा की सबसे अच्छा व्यवहार रखें और उद्यम या व्यवसाय की सफलता के लिए बेहतर से बेहतर प्रयास करें। कलेक्टर श्री पिथोडे ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे न तो शोषित हों और न ही किसी का शोषण करें। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से मेहनत कर सफल होने और अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनने की बात भी कही।