मुरैना : स्वच्छ भारत (ग्रामीण) अन्तर्गत खुले में शौच मुक्त करने के लिए ग्राम पंचायत खेडाकलां एवं गुलपुरा में रात्रि कालीन चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में कैलारस जनपद सीईओ श्री एमपीसिंह एवं तहसीलदार श्री सर्वेश यादव, बीसी श्री दीपक सहित अन्य लोग उपस्थित थे। जनपद स्तरीय चौपाल के माध्यम से ग्रामीण लोगो को स्वच्छता के महत्व एवं खुले में शौच न करने की बात बताई। सीईओ ने सभी ग्रामीणों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि खुले में जो शौच के लिए जायेगा उन्हे विभिन्न प्रकार की अनैकों बीमारियां उत्पन्न होगी इससे खुले में शौच न जाये और घरों पर ही शौचालय बनवाये इसके लिए सरकार की मदद है उसे प्राप्त करें। अगली चौपाल 14 दिसम्बर को उचाड और 17 दिसम्बर को शेखपुर में आयोजित होगी।