enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीहोर जिले को मिला स्कॉच स्मार्ट टेक्नॉलाजी अवार्ड-2015

सीहोर जिले को मिला स्कॉच स्मार्ट टेक्नॉलाजी अवार्ड-2015



सीहोर : ग्यारह दिसम्बर 2015 सीहोर जिले के गौरवशाली इतिहास में एक नया अध्याय जोड गया जब कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे के नवाचार टिप्पी टेप को नई दिल्ली के इंडिया हेबिटेट सेन्टर में आयोजित कार्यक्रम में स्कॉच स्मार्ट टेक्नोलॉजी अवार्ड 2015 से पुरस्कृत किया गया। इस अवार्ड के लिए सम्पूर्ण देश से 350 संगठनों ने 1059 नवाचारों का पंजीयन कराया था जो कि करोडों की लागत के थे किन्तु जीरो बजट पर समुदाय आधारित नवाचार टिप्पी टेप का चयन जिले को गौरवान्वित कर गया।
कलेक्टर का नवाचार - नोनिहालों में हो रहा स्वच्छता का प्रसार
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ.खाडे ने सीहोर जिले में पदस्थापना के दौरान महसूस किया कि ऑगनवाडियों के बच्चों में स्वच्छता को लेकर न तो पर्याप्त जागरूकता है और न ही प्रेरणा। उनके लिए हाथ धोने जैसा कार्य भी बोझिल कर देने वाला और थकाउ है साथ ही कलेक्टर के जेहन में यह बात भी थी कि पूरी दुनिया में हर साल लगभग 35 लाख बच्चे अस्वच्छता के चलते डायरिया, निमोनिया, कुपोषण जैसी गंभीर बीमारियों से असमय कालकलवित हो जाते हैं। कलेक्टर ने इस गंभीर विषय पर गहन चिन्तन किया कि कैसे बच्चों के लिए हाथ धुलाई जैसे अनिवार्य और महत्वपूर्ण कार्य को रोचक तथा प्रेरक बनाया जाए। ग्रामीण पृष्ठभूमि से गहरा नाता रखने वाले कलेक्टर डॉ. खाडे के गहन चिन्तन के फलस्वरूप टिप्पी टेप यंत्र की परिकल्पना सामने आयी और इस परिकल्पना को मूर्त रूप देने का कार्य किया जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंह ने वर्तमान में जिले की लगभग 800 आँगनवाडियों में टिप्पी टेप हाथ धुलाई यंत्र स्थापित किये जा चुके है जो कि सफलता पूर्वक कार्य कर रहे है।


टिप्पी टेप यंत्र स्थानीय संसाधनों यथा लकडी, रस्सी, प्लास्टिक केन के माध्यम से बिना किसी खर्च के स्थापित किया जाता है। इससे बच्चे खेल-खेल में हाथ धुलाई जैसा अनिवार्य और महत्वपूर्ण कार्य सीख रहे है। जहाँ इस यंत्र के प्रयोग से जल संरक्षण, हाइजीन, कीचड से मुक्ति जैसे उद्ददेश्य हासिल हो रहे है वहीं नोनिहालों में स्वच्छता के स्थाई संस्कारों का निर्माण हो रहा है। टिप्पी टेप यंत्र के माध्यम से केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को जिले में गति मिल रही है। नोनिहालों के लिए अब हाथ धुलाई रोचक और प्रेरणास्पद कार्य हो गया है। जिले के ग्रामीण अंचलों में कई लोगो ने अपने घरों में भी टिप्पी-टेप का उपयोग शुरू कर दिया है।
राज्य सरकार के निर्देश-पूरे प्रदेश मे लगेगा टिप्पी-टेप
कलेक्टर के नवाचार की जीरो लागत तथा दीर्घकालीन अच्छे प्रभावों को देखते हुए राज्य शासन ने महिला बाल विकास विभाग तथा एमडीएनआरएचएम को आदेशित किया है कि प्रदेश की सभी आँगनवाडियों तथा आरोग्य केन्द्रों पर टिप्पी-टेप की स्थापना सुनिश्चित की जाए। शीघ्र ही शासकीय विद्यालयों में भी इसकी स्थापना विचाराधीन है।

Share:

Leave a Comment