भिण्ड : वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा खेल गतिविधियों को बढाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इन प्रयासों के अन्तर्गत प्रतिभाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाने की सुविधा जारी है। जिसके अन्तर्गत म.प्र. के खिलाडी विदेशों में खेलकर अपनी पहचान स्थापित करेंगे। वे आज म.प्र. एमेच्योर बॉलीवाल एसोसियेशन द्वारा 64वीं म.प्र. राज्य सीनियर बॉलीवाल चैम्पियनशिप के चार दिवसीय समापन समारोह को जिले की नगरीय निकाय गोहद के केशव पार्क के प्रांगण में संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य, मेहगांव क्षेत्र के विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, पूर्व आईजी श्री रामलाल वर्मा, पूर्व विधायक श्री रूद्रप्रताप सिंह, कलेक्टर श्री इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नेशनल खिलाडी श्री जितेन्द्र सिंह एवं श्री अवनीश यादव, एलएनआईपी के निर्देशक श्री एस मुखर्जी, श्री धीरज सिंह चौहान, श्री राजेन्द्र भदौरिया, पूर्व विधायक श्री मुन्नासिंह भदौरिया, खनिज निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री कोकसिंह नरवरिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्री भीकमसिंह कौशल, नगर परिषद मेहगांव अध्यक्ष श्रीमती ममता भदौरिया, मौ अध्यक्ष श्री अशोक भारद्वाज, मण्डी अध्यक्ष मौ श्री सज्जनसिंह, गोहद श्रीमती सरिता मेहताब सिंह गुर्जर, जनपद अध्यक्ष गोहद श्रीमती प्रवेशी देवी, मार्केटिंग के अध्यक्ष श्री दशरथ सिंह गुर्जर, पार्टी पदाधिकारी श्री कमल सिंह तोमर, जगदीश गुप्ता, रामकुमार शास्त्री, हरनारायण कुशवाह, श्री रामबाबू उपाध्याय, श्री गब्बर सिंह, श्री रमाकांत शर्मा, श्री निहाल सिंह राणा, श्रीमती अर्चना शर्मा, कोच प्रभारी, रेफरी, पार्षदगण, खिलाडी, और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को अकादमी में लाने के लिए चिन्हांकित किया जा रहा है। जिससे इन प्रतिभाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की सुविधा प्रदान की जावेगी। उन्होंने कहा कि नोकाए में होशंगाबाद के गांव की 13 साल की बच्ची द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल की जा चुकी है। खिलाडी प्रतिभाओं को आगे बढाने की दिशा में राज्य सरकार चार चांद लगाने के प्रयास कर रही है। जिसके अन्तर्गत विभाग में 200 करोड रूपए का बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को संभालना और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने की दिशा में सभी प्रकार के प्रयास जारी है। जिनके अन्तर्गत विदेशों से डिमांड आने पर प्रतिभाओं की पूर्ति की जा सकेगी। म.प्र. के खिलाडियों ने जयपुर में ट्रेक सूटिंग में अपनी पहचान बनाई है। जिसके अन्तर्गत सीनियर एवं जूनियर में सिलवर गोल्ड मैडल प्राप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सीनियर बॉलीवाल चैम्पियनशिप के दौरान यहां एलएनआईपी ग्वालियर की महिला खिलाडियों द्वारा जबलपुर के खिलाडियों के मैच में बॉलीवाल शिप जीती है। जिसके लिए टीम वधाई की पात्र है। फिर भी जबलपुर की टीम ने करारा मुकाबला किया है। जिसके लिए वे धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि जिले के गोहद में अच्छा खेल का वातावरण निर्मित करने की दिशा में राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य की पहल पर स्टेडियम का निर्माण कराया जावेगा। इस निर्माण के लिए वर्ष 2016 के अंतिम बजट में प्रावधान किया जावेगा। खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने बॉलीवाल महिला एवं पुरूष खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अच्छे खेल के लिए बधाई दी। सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भिण्ड जिले की माटी में कब्बडी एवं बॉलीवाल खेलो में गोहद का स्थान रहा है। जिसके अन्तर्गत यहां के बल्लू, बालकिशन खिलाडियों ने भी अपनी पहचान बनाई थी। इसीप्रकार श्री उदयवीर सिंह भदौरिया एवं श्री जगदीश दुबे और अन्य खिलाडियों ने भी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिससे इस क्षेत्र की भूमि अभिभूत हुई है। उन्होंने कहा कि बॉलीवाड फेडरेशन ने यहां चार दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित कर क्षेत्र के खिलाडियों के मान सम्मान में इजाफा किया है। जिसका श्रेय राज्य सरकार और खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया को जाता है। इस दिशा में म.प्र. में विभिन्न खेलों में अपनी पहचान स्थापित की है। जिसके अन्तर्गत प्रदेश के खिलाडी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलो में नाम रोशन कर रहे है। मेहगांव क्षेत्र के विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत साफ सफाई व्यवस्था कायम रखने की पहल शुरू की गई है। इसी दिशा में म.प्र. सरकार स्वच्छता के साथ-साथ खेल गतिविधियों को आगे बढाने के प्रयास कर रही है। इन प्रयासों के अंतर्गत खिलाडियों के मन और सोच को संभल मिलेगा। साथ ही क्षेत्र की पहचान स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्रीमती सिंधिया द्वारा हॉकी गर्ल्स के खिलाडियों को नेशनल स्तर पर खेलने की सुविधा प्रदान की है। जिससे म.प्र. का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने उनके समक्ष प्रत्येक विधानसभा में खेलो का आयोजन कराने की मांग रखी। पूर्व विधायक एवं एशोसिएशन के अध्यक्ष श्री रूद्रप्रताप सिंह ने कहा कि म.प्र. सरकार खेल गतिविधियों को आगे बढाने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। जिसके अन्तर्गत प्रदेश के खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हो रहे है। उन्होंने गोहद में स्टेडियम और वर्ष 2016 में ग्वालियर में राष्ट्रीय बॉलीवाल प्रतियोगिता कराने की मांग खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के समक्ष रखी। खिलाडियों का सम्मान एवं पुरूष्कार प्रदान वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने समापन समारोह में अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी श्री जितेन्द्र सिंह एवं श्री अवनीश यादव को शॉल एवं श्रीफल तथा 5000 रूपए की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इसीप्रकार गोहद तहसील की कराटे खिलाडी कु पूजा राणा एवं कु निहारका कौरव तथा ऐसिएण्ड में कु. दिव्या सेन को पुरूष्कार प्रदान किए। बॉलीवाल खिलाडियों को पदको से सम्मानित वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने समापन समारोह के दौरान कु. जीन को वेस्ट ऑल राउण्डर खिताब, कु. अर्चना उपाध्याय को वेस्टन एवं कु. अर्चना यादव को वेस्ट अटेंकर पदक एवं पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इसीप्रकार तृतीय स्थान पर जबलपुर कारपोरेट की टीम को पुरूष्कृत किया गया। साथ ही जिला जबलपुर की महिला टीम को रजक पदक एवं ग्वालियर की टीम को गोल्डकप चैम्पियन से सम्मानित किया गया। पुरूष बॉलीवाल में ग्वालियर को गोल्ड पदक सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने बॉलीवाल प्रतियोगिता में ग्वािलयर जिला एवं डब्ल्यूसीआर जबलपुर के मध्य बॉलीवाल मैच आयोजित किया गया। जिसमें ग्वालियर जिला द्वारा जीत हासिल की। जिस पर से ग्वालियर की टीम को गोल्ड पदक प्रदान कर, पुरूष्कृत किया गया।