पन्ना : पन्ना नगर के रानीगंज मोहल्ला एवं ग्राम पुरूषोत्तमपुर में आज प्रातः भालू द्वारा कई व्यक्तियों पर हमला किया गया। भालू के हमले में 7 व्यक्ति घायल हुए हैं। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में किया जा रहा है। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चौहान ने जिला चिकित्सालय जाकर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने घायलों को सांत्वना देते हुए कहा कि भालू के घायलों का निःशुल्क उपचार होगा। इन्हें वन विभाग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. राजेश श्रीवास्तव तथा अन्य डॉक्टरों को घायलों का तत्परता से उपचार करने के निर्देश दिए। आज प्रातःकाल रानीगंज तथा पुरूषोत्तमपुर में भालू द्वारा किए गए हमले में नत्थू खटीक निवासी रानीगंज, गेंदा रानी खटीक निवासी रानीगंज, राजा कुशवाहा पुरूषोत्तमपुर, श्रीमती श्याम बाई ओमरे पुरूषोत्तमपुर, कमलदास जोशी निवासी रामबाग तथा तिजिया बाई निवासी पुरूषोत्तमपुर, सुदामा प्रसाद निवासी पुरूषोत्तमपुर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए बचाव कार्य किया। घटना के बाद भालू वापस विश्रामगंज रेंज के जंगलों की ओर चला गया है। जिला अस्पताल में कलेक्टर श्री चौहान के साथ जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव तथा पुलिस अधीक्षक आई.पी. अरजरिया ने भी घायलों की कुशलझेम पूछी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एन. गौतम, पत्रकारगण तथा घायलों के परिजन उपस्थित रहे।