enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ग्वालियर में नेशनल लोक अदालत सम्पन्न

हाईकोर्ट ग्वालियर में नेशनल लोक अदालत सम्पन्न


ग्वालियर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार शनिवार को म.प्र. उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का विधिवत शुभारंभ प्रात: 10.15 बजे ग्वालियर खण्डपीठ के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री यू सी माहेश्वरी द्वारा माँ सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर न्यायाधिपति श्री एस सी शर्मा, न्यायाधिपति श्री रोहित आर्य, न्यायाधिपति श्री एस के गुप्ता, न्यायाधिपति श्री एस के पालो, एडिशनल एडवोकेट जनरल श्री दूदावत, असिस्टेंट सोलिसीटर जनरल श्री खेड़कर, स्टेटबार काउन्सिल के सदस्य श्री जे पी मिश्रा व जितेन्द्र शर्मा प्रिंसिपल रजिस्ट्रार श्री ए एम सक्सेना तथा अवर सचिव श्री बी एस रघुवंशी सहित अन्य वरिष्ठ अभिभाषक, सामाजिक कार्यकर्ता व पक्षकार उपस्थित थे।
प्रिंसिपल रजिस्ट्रार ग्वालियर खण्डपीठ श्री ए एम सक्सेना ने बताया कि लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिये पाँच बैंच की स्थापना की गई थी। जिनके माध्यम से 623 प्रकरणों का निराकरण पक्षकारों की आपसी सहमति के आधार पर सम्पन्न हुआ। इनमें मोटर वाहन दुर्घटना के 218 प्रकरणों में पीड़ित पक्षकारों को 2 करोड़ 28 लाख 16 हजार रूपए की अतिरिक्त क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त हुई।
लोक अदालत में पाँच बैंचों में हुई सुनवाई
श्री सक्सेना ने बताया कि प्रथम बैंच जस्टिस श्री यू सी माहेश्वरी की अध्यक्षता में, द्वितीय बैंच जस्टिस श्री एस सी शर्मा की अध्यक्षता में, तृतीय बैंच जस्टिस श्री रोहित आर्य की अध्यक्षता में, चतुर्थ बैंच जस्टिस श्री एस के गुप्ता की अध्यक्षता में तथा पाँचवी बैंच जस्टिस श्री एस के पालो की अध्यक्षता में लगाई गईं थीं। जिनमें विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई की गई।

Share:

Leave a Comment