enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ब्यावरा में केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान का 19 को भ्रमण संभावित

ब्यावरा में केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान का 19 को भ्रमण संभावित


राजगढ़ : आगरा-मुंबई हाईवे के देवास से शिवपुरी तक के हिस्से को फोरलेन में बदलने के लिए ब्यावरा में 19 दिसंबर को आयोजित होने वाले भूमि पूजन समारोह में शामिल होने केन्द्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गटकरी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चोहान के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल एवं यातायात आदि व्यवस्थाओ के लिए क्षेत्रीय सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक श्री नारायण सिंह पवांर, कलेक्टर तरूण कुमार पिथोडे, पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से गुना नाका एवं कचनारिया क्षेत्र भ्रमण किया गया। बाद उन्होंने ब्यावरा रेस्ट हाउस में सुरक्षा, यातायात, कार्यक्रम स्थल के संबंध में व्यापक विचार विमर्श किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यावरा श्रीमति अंजलि शाह, एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री जे.बालाचन्द्र भी मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment