enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश गुना, चांचौड़ा, राघौगढ़, आरोन में आज लोक अदालत सम्पन्न

गुना, चांचौड़ा, राघौगढ़, आरोन में आज लोक अदालत सम्पन्न



गुना : विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशन में तथा श्रीमती दुर्गा डावर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय गुना एवं तहसील न्यायालय- चांचौड़ा/ राघौगढ़/ आरोन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसम्बर शनिवार को सुबह 10.30 बजे से किया गया जिसमें आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट के अंतर्गत चैक बाउंस प्रकरण, पैटी मैटर्स, म्युनिसिपल, ट्रैफिक मैटर्स, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय, उपभोक्ता फोरम तथा अन्य समस्त प्रकार के प्रकरणों का निराकरण किया गया जिस हेतु जिला मुख्यालय गुना में 38 खण्डपीठों का गठन किया गया।

उक्त नेशनल लोक अदालत में विद्युत अधिनियम के अंतर्गत लंबित न्यायालयीन प्रकरणों में बिजली कम्पनी द्वारा आंकलित सिविल राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक छःमाही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 75 प्रतिशत छूट देने की कार्यवाही की गयी। प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में कम्पनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 40 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक छःमाही चकृवद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से लगने वाली ब्याज की राशि पर 50 प्रतिशत की छूट दी गयी।
स्थानीय जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित लोक अदालत के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बी.एस.एन.एल., यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कं. लि., चोला मण्डलम इन्वेस्टमेन्ट एण्ड फायनेंस कं. लि., श्री राम ट्रांसपोर्ट फायनेन्स कं. लि., एल एण्ड टी. फायनेन्स, मध्यांचल ग्रामीण बैंक और सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया आदि द्वारा स्टाल लगाये गये थे।
गुना में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती दुर्गा डावर ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न न्यायाधीश गण, अपर कलेक्टर श्री नि.अ. खान, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र तोमर, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री द्विवेदी भी उपस्थित थे।
प्रभारी लोक अदालत तथा विशेष न्यायाधीश श्री अमरनाथ केशरवानी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री आर.के.जैन तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विपिन कुमार लवानिया के अनुसार परिवार न्यायालय में दो ऐसे प्रकरणों में राजीनामा हुआ कि अलग-अलग रह रहे व्यक्तियों में साथ रहने का समझौता हुआ और इन परिवारों का पुर्नमिलन आज लोक अदालत में हो गया।
लोक अदालत में विशेष उल्लेखनीय रहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती दुर्गा डावर ने पक्षकारों को न्याय पौधे प्रदान किये। उन्होने इस लोक अदालत को सफल बनाने अधिवक्ताओं, पक्षकारों तथा विभिन्न विभागों/बैंकों के अधिकारियों कर्मचारियों के सहयोग की सराहना की। जिला गुना में शनिवार की सम्पन्न नेशनल लोक अदालत में कुल 26 हजार 366 प्रकरण प्रस्तुत किये जिसमें से 14821 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा एक करोड़ 46 लाख 35 हजार 086 रूपये की राशि के अवार्ड पारित किये गये और करीब 15 हजार 333 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

Share:

Leave a Comment