रीवा : प्रदेश के ऊर्जा,खनिज साधन एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के अमहिया स्थित निवास पर पहुंच कर मंत्री, सांसद, विधायक जनप्रतिनिधि समाज के विभिन्न वर्गों के लोंगों का शोक संवेदना प्रकट करने का क्रम सतत रूप से जारी हैं। आज आदिम जाति,अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री ज्ञान सिंह सहित नागेन्द्र सिंह, जनार्दन मिश्रा, रामेश्वर शर्मा, रामप्रताप सिंह, शंकरलाल तिवारी, यादवेन्द्र सिंह, महेन्द्र बागरी, राजमणि पटेल,व्ही.सी. चित्रकूट एस.एन. गौतम सत्यनारायण चतुर्वेदी विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी,संगठनों के प्रतिनिधि एवं गण्मान्य नागरिकों ने ऊर्जा मंत्री के निवास पर पहुँकर स्व. श्री भैयालाल शुक्ल के निधन पर दुख प्रकट करते हुए अपनी श्रध्दाजंली अर्पित की। ज्ञातव्य है कि ऊर्जा मंत्री के पिता स्व.श्री भैयालाल शुक्ल का गत 5 दिसम्बर को रीवा में निधन हो गया था।