सतना : प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह ने कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग की प्रतिभाओ को आगे लाने हर क्षेत्र में सतत् प्रयासरत है। उच्च पदो पर होने वाली परीक्षाओ की तैयारियो के लिये राज्य सरकार अपने खर्चे पर इन वर्ग के प्रतियोगियो को विदेशो मे भी अध्ययन की सुविधा उपलब्ध करा रही है। आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री सिंह शनिवार को मैहर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पटेहरा अमगार तथा अजमाईन में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रमो को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंजली कोरी, पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी, डॉ. रविशंकर द्विवेदी, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण के.बी.त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। आदिम जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह ने अजमाईन में शासकीय प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का शुभारंभ करते हुये 1 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास भी किया। इसके साथ ही अजमाईन में 10 लाख रूपये की लागत से सामूदायिक मंगल भवन और 3 लाख रूपये की लागत से सी.सी. सड़क का भी शिलान्यास किया। इसके पूर्व आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री सिंह ने शासकीय प्राथमिक शाला गोदिन में आयोजित कार्यक्रम में 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामूदायिक भवन पटेहरा और अमगार में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्राम अमगार में 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामूदायिक मंगल भवन का भी शिलान्यास किया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के प्रतिभावान बच्चो को अच्छे अवसर देने का प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। आदिम जाति मंत्री श्री सिंह ने छात्र-छात्राओ के अभिभावको से कहा कि वे अपने बच्चो की पढाई लिखाई में बिल्कुल कंजूसी नही बरते। उन्होने कहा कि मैहर में 27 करोड़ की लागत से 22 एकड में आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर भी बनाया जा रहा है। अनुसूचित जाति जनजाति के लोग शिक्षित होगें तभी आगे बढेगें। उन्होने जुलाई 2016 के पहले ग्राम बदेरा में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास भी खोलने की घोषणा की। पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में मैहर क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिये चौतरफा कार्य कराये जा रहे है। मुख्यमंत्री जी ने मैहर क्षेत्र के विकास के लिये मांगो से अधिक विकास कार्य दिये है। इसके अलावा हिन्दूस्तान के पहले मिनी स्मार्ट सिटी बनाने के लिये मैहर का ही चयन किया गया है। इस दौरान पूर्व विधायक ने मैहर नादन बदेरा अमदरा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।