enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सिंगरौली में एनसीएल जयंत परियोजना के मैनेजर पर सीबीआई का छापा.....

सिंगरौली में एनसीएल जयंत परियोजना के मैनेजर पर सीबीआई का छापा.....

सिंगरौली(ईन्यूज़ एमपी)- नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के जयंत परियोजना में कार्यरत सिविल विभाग के सीनियर मैनेजर के दफ्तर में शनिवार की देर रात्रि जबलपुर से आई सीबीआई की टीम ने छापा कार्रवाई की सीबीआई की टीम शनिवार की पूरी रात्रि छापा में जुटी रही यह कार्रवाई रविवार की सुबह भी जारी रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जयंत परियोजना में कार्यरत शैलेंद्र पसारी जयंत परियोजना के सिविल विभाग में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं जिनके ऊपर सीबीआई की छापा पड़ना बताया जा रहा है सीबीआई की कार्यवाही शनिवार देर रात्रि से रविवार सुबह तक चल रही है जिसको देखते हुए महाप्रबंधक जयंत परियोजना के कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि अभी कार्यवाही जारी रह सकती है|

Share:

Leave a Comment