ग्वालियर: ग्वालियर में जन्मे युवा रंगकर्मी हर्ष दौण्ड को संगीत नाटक अकादमी ने वर्ष 2013-14 के लिए अभिनय के क्षेत्र में राष्ट्रीय उस्ताद बिसमिल्ला खान युवा पुरस्कार से सम्मानित किया है। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में सोमवार को आयोजित समारोह में वहां के राज्यपाल तथागत राय ने हर्ष को यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक शेखरसिंह भी उपस्थित थे। हर्ष दौण्ड विख्यात रंगकर्मी बंसी कौल की नाट्य संस्था रंग विदूषक से 1990 से जुड़े हैं और वर्तमान में भोपाल में ही रंग विदूषक में अभिनेता और शिक्षक के तौर पर कार्यरत हैं। हर्ष देश और दुनिया में कई जगह नाट्य प्रस्तुतियां दे चुके हैं। इनमें नाटक सीढ़ी दर सीढ़ी उर्फ तुक्के पे तुक्का, सौदागर,कहन कबीर, गधों का मेला,जिंदगी और जोंक आदि शामिल हैं। उन्होंने टीवी के लिए भी कई सीरियल और टेलीफिल्मों में काम किया है। देश के कई राज्यों के अलावा उन्होंने कोलंबिया, सूरीनाम, डेनमार्क,सिंगापुर, पाकिस्तान, बांग्लादेश और भूटान में भी प्रस्ततियां दी हैं। उन्हें 1997-98 में मध्यप्रदेश के श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार के अलावा रंगाधार सम्मान-2011 से भी सम्मानित किया जा चुका है।