दतिया: 1. श्री कोमल सिंह पाल निवासी, ग्राम सीतापुर द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर तीन भैस एवं एक पड़िया को सर्पदंश द्वारा काटने से मृत्यु हो गई। जिसके लिए राहत राशि की मांग की गई। कलेक्टर द्वारा संबंधित आवेदन पत्र में पशु चिकित्सालय एवं तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर शासन के नियमों के तहत् जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही शासन के नियमों में प्रावधान होने पर राहत राशि दिलाने के निर्देश दिए। 2. श्री शैलेन्द्र अहिरवार निवासी ररूआराय तहसील इन्दरगढ़ द्वारा छात्रवृत्ति का भुगतान न मिलने का आवेदन प्राप्त हुआ। कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को आज ही प्रकरण का परीक्षण कर अवगत कराने के निर्देश दिए। 3. श्री कोमल सिंह पुत्र कड़ोरी ग्राम सीतापुर ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फर्जी काड से पैसे निकालने का आवेदन दिया गया। जिस पर कलेक्टर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भदोरिया को समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करने की उनकी क्षेत्र में नकली कार्ड को फर्जी मानते हुए कानूनी कार्यवाही कर अवगत कराया जाये। 4. श्रीमती लीला देवी पत्नि लखन लाल गुप्त निवासी ग्राम बसई द्वारा आवेदन देने पर शिकायत की गई कि उनका बेटा परेशान एवं पालन पोषण नहीं कर रहा है। कलेक्टर द्वारा एसडीएम दतिया को निर्देशित किया गया कि प्रकरण विधिवत दर्ज कर न्यायालय में आहत कर नियमानुसार आवेदक को भरण-पोषण दिलाये जाने की कार्यवाही करें। 5. श्री रामबरोले निवासी सालौनी बी तहसील भाण्डेर द्वारा सीमांकन न होने का आवेदन पत्र दिया गया कलेक्टर द्वारा सुनवाई के दौरान एसडीएम भाण्डेर को दूरभाष पर निर्देशित किया गया कि संबंधित राजस्व निरीक्षक को मौके पर भेजकर आज ही सीमांकन कराना सुनिश्चित करें तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। 6. श्री रामरतन तनय रट्टू कुशवाहा निवासी ककरूआ द्वारा नकल न मिलने का आवेदन दिया कलेक्टर द्वारा तहसीलदार दतिया को निर्देश दिए कि आज ही संबंधित को नकल प्रदाय कर प्रतिवेदन दें। 7. श्री राजीव चतुर्वेदी निवासी दतिया नें पेंशन न मिलने का आवेदन दिया कलेक्टर द्वारा पेंशन अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमानुसार पेंशन स्वीकृत कर आवेदक को सूचित करते हुए मुझे भी अवगत कराये। 8. श्रीमती सुधा पत्नि आनंद प्रजापति दतिया ने परिवार सहायता एवं विधवा पेंशन न मिलने का आवेदन दिया गया कलेक्टर द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित करते हुए संबंधित आवेदक को परिवार सहायता एवं विधवा पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिए। 9. श्री छोटेलाल वंशकार निवासी ग्राम धवारी ने पोस्टमास्टर द्वारा हितग्राहियों की राशि गबन करने का दिया। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत एडीईओ से जानकारी एकत्र कर जांच उपरांत कार्यवाही करने निर्देश दिए। 10. श्रीमती शिमला पत्नि स्व. श्री नारान अहिरवार निवासी ग्राम कुम्हेड़ी ने विकलांग पेंशन का आवेदन पत्र दिया कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित का विकलांग प्रमाण पत्र बनवाकर प्रदान दिया साथ ही विकलांग पेंशन और ट्रायसाईकिल प्रदान की गई। 11. कुमारी कल्पाना वर्मा पुत्री रामरतन कोरी निवासी उनाव ने विकलांग पेंशन स्वीकृत करने का आवेदन दिया। कलेक्टर द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी दतिया को तत्काल पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिए। 12. कालीचरन कुशवाहा निवासी चिरूला द्वारा मैनेजर आरआरपी प्रकाश नगर दतिया द्वारा इंदिरा आवास की अंतिम किश्त भुगतान न करने का आवेदन दिया। कलेक्टर द्वारा एलडीएम को तत्काल मौके पर भेजकर प्रतिवेदन देने हेतु निर्देशित किया गया। 13. श्रीमती रचना नरेश सूत्रकार निवासी खिरिया साहब तहसील भाण्डेर द्वारा आवेदन देकर पूर्व सरपंच द्वारा रिकार्ड न देने एवं कराये गये कार्यो का मूल्यांकन न करने का आवेदन दिया। कलेक्टर द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित करते हुए ग्राम पंचायत का निरीक्षण करते हुए सरपंच को रिकार्ड का सचिव के साथ अवलोकन कराने तथा कराये गये कार्यो का तत्काल मूल्यांकन कराकर भुगतान कराने के निर्देश दिए। 14. मुन्नालाल तनय सीताराम गुप्ता निवासी ग्राम सेरसा द्वारा नदी से पानी खुला छोड़ देने से नुकसान होने का आवेदन दिया गया। कलेक्टर द्वारा तत्काल निर्णय लेते हुए खनिज अधिकारी को मौके का निरीक्षण कर प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। 15. खुशबू निवासी कोटरा तहसील दतिया द्वारा प्रसूती सहायता उपलब्ध कराने का आवेदन दिया। कलेक्टर द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया को निर्देशित करते हुए तत्काल मजदूरी कार्ड तैयार कर उपलब्ध कराने तथा सीएमएचओ को प्रसूती सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। 16. रोशनी स्व. सहायता समूह रिछोरा द्वारा विगत 6 माह से खाद्यान्न न मिलने की शिकायत की। कलेक्टर द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को तत्काल प्रकरण का परीक्षण कर बीआरसी भाण्डेर, टास्कमैनेजर एवं प्रभारी एमडीएम को एससीएन जारी कर आगामी जन सुनवाई 15 दिसम्बर 2015 को साढ़े 10 बजे प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 17. दुर्गाशरण तनय रामप्रकाश श्रीवास्तव निवासी दरयापुर ने नायब तहसीलदार के रीडर श्री कौशिक द्वारा प्रकरण अपर आयुक्त के यहां नहीं भेजने की शिकायत की गई। कलेक्टर द्वारा संबधित नायब तहसीलदार श्री विनीत गोयल को निर्देशित किया कि प्रकरण 22-12-2015 तक प्रकरण भेजने के निर्देश दिए। 18. महादेव प्रसाद शर्मा निवासी ग्राम मलियापुरा ने, निहाल सिंह यादव निवासी मरसेनी खुर्द एवं जयेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी अकोला ने नाली मिटाने एवं सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने का आवेदन दिया। कलेक्टर द्वारा राजघाट के संबंधित ईई उपयंत्री को तत्काल मौके पर भेजकर आवेदक का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। 19. श्यामू परिहार निवासी बुढेर को बेरछा जिला दतिया ने विकलांग होने के कारण उचित मासिक पेंशन दिलाने का आवेदन दिया। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया को किसी रोजगार योजना में आवेदक को नामांकित करने हेतु निर्देशित किया गया। 20. मनोज साहू पुत्र श्री हरभजन साहू निवासी ग्राम बरगांय ने पत्नि की मृत्यु की सही जांच न करने संबंधी आवेदन दिया। कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक दतिया को विवेचना कर 15 दिवस के अंदर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।